कभी नहीं भूलूंगी वो प्यार
मुंबइ। हैप्पी न्यू ईयर वर्ल्ड टूर के दौरान मिले अनुभवों को जिंदगी की कीमती पूंजी मानती हैं दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण डिमांड में हैं। तभी 'हैप्पी न्यू ईयर' के हालिया वर्ल्ड टूर में वे फिल्म के सभी कलाकारों के साथ कदमताल करती दिखीं। तकरीबन आधा दर्जन कलाकारों की टीम में
By deepali groverEdited By: Updated: Thu, 09 Oct 2014 12:38 PM (IST)
मुंबइ। हैप्पी न्यू ईयर वर्ल्ड टूर के दौरान मिले अनुभवों को जिंदगी की कीमती पूंजी मानती हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण डिमांड में हैं। तभी 'हैप्पी न्यू ईयर' के हालिया वर्ल्ड टूर में वे फिल्म के सभी कलाकारों के साथ कदमताल करती दिखीं। तकरीबन आधा दर्जन कलाकारों की टीम में वे एकमात्र महिला थी। 'ओम शांति ओम' के प्रमोशन के दौरान दीपिका को उतनी तवज्जो नहीं मिली थी, मगर 'हैप्पी न्यू ईयर' के दौरान तस्वीर पूरी तरह तब्दील हो चुकी है। उन्हें न केवल फिल्म के प्रोमो, बल्कि प्रमोशन में भी बड़े स्तर पर शामिल किया गया। वर्ल्ट टूर 19 सितंबर से शुरू हुआ और अमेरिका के तीन शहरों, कनाडा के एक और लंदन में फिल्म की टीम ने परफॉर्म किया। समापन समारोह लंदन में हुआ, जहां टीम के साथ धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी थी। उन्होंने अपने गानों पर परफॉर्म किया, पर पूरे टूर की आकर्षण दीपिका पादुकोण रही। दीपिका ने भी पूरे दम-खम के साथ पूरे समारोह में भाग लिया। उन्होंने कॉकटेल, रेस 2, गोलियों की रासलीला- राम लीला के गानों पर परफॉर्म किया। 'हैप्पी न्यू ईयर' पहली ऐसी हिंदी फिल्म भी बनी, जो सिलिकॉन वैली स्थित सर्च इंजन गूगल के मुख्यालय भी गई। बकौल दीपिका, 'पूरा टूर कमाल का रहा। हमने ढेर सारी मस्ती की। मेरे लिए यह लाइफटाइम अनुभव था। मैं अति उत्साहित थी और टीम व लोगों की हौसलाअफजाई के लिए खूब चिल्लाती भी थी। नतीजा यह हुआ कि गूगल मुख्यालय तक जाते-जाते तो मेरा गला भी बैठ गया था। वहां मौजूद लोगों के साथ मैं ठीक से बात भी नहीं कर पाई, लेकिन उनसे मिले प्यार व सम्मान को मैं कभी नहीं भूल सकती। इस टूर से हमारा प्रयास रहा कि हिंदी सिनेमा के ग्लोबल फलक को नए आयाम प्रदान किए जाएं।' (सप्तरंग टीम)