शाहिद कपूर के घर डेंगू का खतरा, बीएमसी ने भेजा नोटिस
2012 में बीएमसी ने यश चोपड़ा की मृत्यु डेंगू बुखार की वजह से होने वाले कांप्लीकेशंस से होने की पुष्टि की थी।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Sat, 17 Sep 2016 02:55 PM (IST)
मुंबई। हाल ही में बेटी के पिता बने शाहिद कपूर के घर पर डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। शाहिद के जुहू-तारा रोड स्थित घर से डेंगू फैलाने वाले मच्छर के लार्वा मिले हैं।
मौसम के मद्देनजर बीएमसी ने मुंबई में डेंगू बुखार को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी अभियान के तहत बीएमसी डॉक्टरों की टीम शाहिद कपूर के घर पहुंची, तो पहले तो उन्हें घर में दाखिल होने से रोक दिया गया। बाद में जब टीम ने पुलिस की मदद से घर में एंट्री लेकर जांच की, तो स्विमिंग पूल में डेंगू के लार्वा मिले। इस मामले में शाहिद को नोटिस जारी किया गया है। अमेरिका से लौटते ही विद्या बालन को हुआ डेंगू, डॉक्टर ने दी ये सलाह हाल ही में विद्या बालन भी डेंगू की गिरफ्त में आ चुकी हैं। विद्या का इलाज घर पर ही किया जा रहा है। विद्या के प्रवक्ता के मुताबिक, गुरुवार को विद्या को डेंगू की पुष्टि हुई और दो हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि 2012 में बीएमसी ने यश चोपड़ा की मृत्यु डेंगू बुखार की वजह से होने वाले कांप्लीकेशंस से होने की पुष्टि की थी।