Move to Jagran APP

वर्ल्‍ड कप: भारत-पाक मैच के डर से बॉलीवुड में मची खलबली!

सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है लेकिन वो नहीं जानते थे कि क्रिकेट की वजह से ही उनकी एक दूसरी फिल्म की रिलीज को टालना पड़ेगा। सुनने में आ रहा है कि अगले साल होने जा रहे क्रिकेट

By rohitEdited By: Updated: Mon, 08 Dec 2014 09:22 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है लेकिन वो नहीं जानते थे कि क्रिकेट की वजह से ही उनकी एक दूसरी फिल्म की रिलीज को टालना पड़ेगा। सुनने में आ रहा है कि अगले साल होने जा रहे क्रिके ट वर्ल्ड कप की वजह से उनकी फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की रिलीज को टालना पड़ा है।

एक खबरी ने बताया कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 की डेट्स की घोषणा होने के बाद ये फैसला लिया गया है। पहले यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन 15 फरवरी को वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच है इसलिए फिल्म को 13 फरवरी की बजाय 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। जाहिर सी बात है कि सबसे ज्यादा कलेक्शन फिल्म को पहले रविवार को ही मिलता है और भारत-पाक मैच से कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट होना तो तय है। दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बन रही 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' 1940 के दशक में कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

एक्जिबिटर राजेश थडानी ने कहा कि कमर्शियल तौर पर फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया गया है। वो कहते हैं, 'किसी भी फिल्म के वीकेंड कलेक्शन में 40 फीसदी योगदान रविवार के कलेक्शन का होता है। सिनेमा का बिजनेस हमेशा क्रिकेट की वजह से प्रभावित होता है। खासतौर पर अगर मैच भारत-पाक के बीच हो तो फिल्म देखना दर्शकों के लिए अंतिम प्राथमिकता होगी।'

फन सिनेमाज के विशाल आनंद ने कहा, 'डेट्स को शिफ्ट करना सही है क्योंकि रविवार को आधा रेवेन्यू मिलता है।' क्रिकेट विशेषज्ञ हेमंत केकरे ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान का मैच बिलकुल एक फिल्म के बिजनेस को प्रभावित करेगा।'

पढ़ें: चोर बाजार से 227 रुपए में खरीदा पीके का ट्रांजिस्टर अब डेढ़ करोड़ में बिकेगा

देखें: सुशांत सिंह राजपूत ने शूट किया बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन