आज भी सीख रहे हैं धनुष
मुंबई। साउथ के कलाकार भी इन दिनों हिंदी फिल्मों में जोर आजमा रहे हैं। यह बात अलग है कि बीते दशकों की तरह हर किसी को सफलता हाथ नहीं लग रही। हाल में रामचरण तेजा 'जंजीर' की रीमेक में दिखे। दुर्भाग्य से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी रही। उनके मुकाबले उनसे पहले आए धनुष्
मुंबई। साउथ के कलाकार भी इन दिनों हिंदी फिल्मों में जोर आजमा रहे हैं। यह बात अलग है कि बीते दशकों की तरह हर किसी को सफलता हाथ नहीं लग रही। हाल में रामचरण तेजा 'जंजीर' की रीमेक में दिखे। दुर्भाग्य से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी रही। उनके मुकाबले उनसे पहले आए धनुष ने जरूर डंका बजाया। 'रांझणा' को लोगों ने हाथोंहाथ लिया। मृदु स्वभाव के धनुष कहते हैं, 'मैं बहुत पहले से अदाकारी और फिल्म निर्माण से जुड़ गया था, लेकिन हर फिल्म से मैं लगातार सीखने की कोशिश कर रहा हूं। वह चाहे हिट हो या फ्लॉप। 'रांझणा' ने मुझे साउथ की लव स्टोरी वाली फिल्मों के साथ प्रयोग करने के अवसर प्रदान किए हैं। लाउड फिल्मों के मुकाबले मैं अब वहां की फिल्मों को सटल रखने लगा हूं। पहले के मुकाबले कहानी की गति कम की है। वह वहां के दर्शकों के लिए नया अनुभव है, पर वे उसे स्वीकार रहे हैं।
पढ़ें:बॉलीवुड फिल्मों के बारे में धनुष सोच.