Move to Jagran APP

सालों बाद साथ दिखी टीम 'शोले', धर्मेंद्र ने अमिताभ को बताया बॉलीवुड का इंजन

हेमा मालिनी के म्यूजिक वीडियो लॉन्‍च के मौके पर 'शोले' की पूरी टीम एक साथ नजर आई। धर्मेंद्र, अमिताभ और जया बच्चन के साथ फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी हेमा के इस फंक्शन में मौजूद रहे।

By Suchi SinhaEdited By: Updated: Tue, 16 Feb 2016 11:24 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी आज भी जब एक साथ खड़ी हो जाती है, तो लोगों की नजरें उन पर ही टिक जाती हैं। फिल्म 'शोले' के 'जय-वीरू' एक बार फिर से साथ-साथ नजर आए। मौका था हेमा मालिनी के वीडियो एलबम लाॅन्च का, जहां मंच से धर्मेंद्र ने अपने पुराने दोस्त अमिताभ की जमकर तारीफ की और उन्हें बाॅलीवुड का इंजन बताया।

करीना नहीं सीखा पाईं जो सैफ को जो काम , वो सिखा देगी ये फिल्म

मुंबई में दोनों का घर आस-पास है, लेकिन बमुश्किल ही ये एक-दूसरे से मिल पाते हैं। ये कहना अमिताभ बच्चन का है। इनके बीच की ट्यूनिंग आज भी जबरदस्त है। इस फंक्शन की खास बात ये रही है कि 'शोले' की टीम सालों बाद एक मंच पर इक्ट्ठा हुई। अमिताभ, धर्मेंद्र, जया बच्चन और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी हेमा के वीडियो लॉन्च में पहुंचे थे। इनकी मुलाकात ने 'शोले' की यादें ताजा कर दीं।

धर्मेंद्र ने इस फंक्शन में कहा, 'अमिताभ बाॅलीवुड के इंजन हैं। वो कभी नहीं थकते, एक्टिंग में जो काम आज उन्होंने किया है, वह कल भी उसे करते नजर आएंगे। कुछ दिन बाद उससे और बेहतर करते दिखेंगे। ईश्वर इनको लंबी उम्र दें। अमिताभ मेरे भाई की तरह हैं। हमें उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है।'

सलमान खान ने अब फिल्म सेट के वर्कर की ओर बढ़ाया मदद का हाथ

वहीं अमिताभ ने कहा, 'मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हेमा जी ने ये फंक्शन ऑर्गेनाइज किया, जहां हम सभी सालों बाद मिल पाए हैं। धर्मेंद्र और हेमा जी मेरे घर से मात्र दो कदम की दूरी पर ही रहते हैं, लेकिन हमारी कभी मुलाकात नहीं हो पाती है।'

"He is the engine of the industry, everyone is trailing him... He never gets tired... Today he did this, tomorrow he will do that and day after something else. "May God give him a long life.. He is like my younger brother. Whatever he does will be a lesson for all of us," the 80-year-old said about Bachchan. Dharmendra was speaking at the album launch of actress-wife Hema Malini. - See more at: http://www.mid-day.com/articles/dharmendra-amitabh-bachchan-is-engine-of-bollywood/16957240#sthash.dmzkbYA6.dpuf

"He is the engine of the industry, everyone is trailing him... He never gets tired... Today he did this, tomorrow he will do that and day after something else. "May God give him a long life.. He is like my younger brother. Whatever he does will be a lesson for all of us," the 80-year-old said about Bachchan. Dharmendra was speaking at the album launch of actress-wife Hema Malini. - See more at: http://www.mid-day.com/articles/dharmendra-amitabh-bachchan-is-engine-of-bollywood/16957240#sthash.dmzkbYA6.dpuf