पाकिस्तान में भी 'धूम थ्री' ने मचाई धूम
कराची। बॉलीवुड फिल्म धूम 3 रिलीज होने के बाद देश ही नहीं विदेश में भी रिकॉर्ड बना रही है। आमिर खान अभिनीत इस फिल्म ने पाकिस्तान में रिलीज होने के एक हफ्ते बाद बॉक्स ऑफिस के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
By Edited By: Updated: Wed, 25 Dec 2013 04:28 PM (IST)
कराची। बॉलीवुड फिल्म धूम 3 रिलीज होने के बाद देश ही नहीं विदेश में भी रिकॉर्ड बना रही है। आमिर खान अभिनीत इस फिल्म ने पाकिस्तान में रिलीज होने के एक हफ्ते बाद बॉक्स ऑफिस के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यही कारण है कि यहां के सिनेमाघर फिल्म के रोजाना पांच शो दिखा रहे हैं।
देश के सबसे बड़े शहर कराची में फिल्म ने पहले दिन ही दो करोड़ रुपये की कमाई की। यहां पर 56 स्क्रिनों पर यह फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म ने पिछले महीने प्रदर्शित पाकिस्तानी फिल्म वार के ओपनिंग डे की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पाकिस्तान के प्रमुख वितरक नदीम मांडवीवाला ने बताया कि ईद की छुट्टियों के दौरान रिलीज की गई वार ने प्रदर्शन के पहले दिन 1.14 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन सप्ताहांत में रिलीज धूम 3 की कमाई का आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा रहा। पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कराची में मल्टीप्लेक्स अपनी सभी स्क्रिनों पर धूम 3 प्रदर्शित कर रहे हैं। पढ़ें : धूम थ्री की धूम, सभी रिकार्ड ध्वस्त करने की ओर
फिल्म की लोकप्रियता का आलम यह है कि इसके प्रतिदिन पांच शो दिखाए जा रहे हैं। मांडवीवाला ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि धूम 3 एक बड़ी हिट है। इसमें आमिर का होना और प्रदर्शन से पहले किया गया प्रचार इसकी लोकप्रियता का बड़ा कारण है।' उन्होंने कहा कि यह देखना रोचक होगा कि धूम 3 पाकिस्तान के सबसे बड़े बॉक्स आफिस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं। यह रिकॉर्ड बालीवुड फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के नाम पर है, जिसने दस करोड़ रुपये की कमाई की थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर