नसीरुद्दीन ने बयान पर मांगी माफी, फिर भी शांत नहीं हुईं डिंपल कपाडि़या
डिंपल कपाडि़या से जब नसीरुद्दीन शाह के बयान पर टिप्पणी मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि राजेश खन्ना का योगदान हिंदी सिनेमा के लिए क्या रहा ये बताने की जरूरत नहीं है।
नई दिल्ली। डिंपल कपाडि़या ने नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना को 'कमजोर' अभिनेता बताया था। इससे पहले ट्विंकल खन्ना भी नसीरुद्दीन शाह के कमेंट पर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। हालांकि नसीरुद्दीन ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। लेकिन कहते हैं कि मुंह से निकला शब्द और धनुष से निकला बाण कभी वापिस नहीं आता है।
दरअसल, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीरन शाह से फिल्मों के गिरते स्तर के बारे में सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा, 'फिल्मों के स्तर गिरने का सिलसिला 70 के दशक में ही शुरू हो गया था। यह उस समय की बात है जब राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। वह बहुत सफल हुए, लेकिन मेरे लिए उनका अभिनय काफी सीमित था। वास्तव में वह एक 'कमजोर अभिनेता' थे। मैं जितने लोगों से मिला हूं, उनमें से बौद्धिक तौर पर वह मुझे सबसे कम जागरूक लगे। फिर उनके साधारण अभिनय की छाप पूरे बॉलीवुड पर पड़ गई।'
दीपिका पादुकोण ने किया ऐसा कमेंट, प्रेग्नेंट करीना को लग गया बुरा
नसीरुद्दीन के इस बयान के बाद ट्विंकल काफी नाराज हुईं और उन्होंने ट्विट में लिखा, 'सर, अगर आप जिंदा इंसान को सम्मान नहीं दे सकते, तो मृत व्यक्ति का तो मान रखिए। कमजोरी तो उस व्यक्ति पर हमला करना है जो जवाब नहीं दे सकता।'
तस्वीरें: बी ग्रेड फिल्मों में बोल्ड अवतार में नजर आए ये बड़े सितारे
डिंपल कपाडि़या से जब नसीरुद्दीन शाह के बयान पर टिप्पणी मांगी गई, तो उन्होंने कहा, 'मैं इस मामले में इतना ही कहना चाहूंगी कि मुझे लगता है लोगों को हर विषय पर अपनी राय रखने का अधिकार है। व्यक्ति का करियर और काम खुद बोलता है। हिंदी सिनेमा के लिए उनका योगदान क्या रहा, यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है। मैं उस बारे में जानती हूं, आप उस बारे में जानते हैं और उनके लाखों फैन्स उनकी फिल्मों और काम के बारे में जानते हैं।'
मामले पर विवाद बढ़ता देख नसीरुद्दीन शाह ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा, 'मैं उन लोगों से माफी चाहता हूं जो मेरी बात से निजी तौर पर आहत हुए हैं, मेरा इरादा उनको (राजेश खन्ना) निशाना बनाने का नहीं था।'