अब हिंदी मीडियम का भी बनेगा सीक्वल
दिनेश अब निर्माता से निर्देशक बन चुके हैं और उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनोन को लेकर फिल्म राब्ता का निर्देशन किया है, जो नौ जून को रिलीज़ होगी।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 26 May 2017 03:37 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। इरफ़ान स्टारर 'हिंदी मीडियम' ने शिक्षा को लेकर एक बड़ा मुद्दा उठाया और उसे दर्शकों ने पसंद भी किया और अब इस फिल्म का अगला भाग बनाये जाने का भी संकेत दे दिया गया है।
ये बात हिंदी मीडियम के निर्माताओं में से एक दिनेश विजन ने जागरण डॉट कॉम से ख़ास बातचीत में कही। उन्होंने बताया कि फिल्म ने आम लोगों में अच्छा संदेश दिया है और कारोबारी हिसाब से भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। दिनेश विजन ने कहा कि वो फिल्म के अगले भाग को लेकर संजीदा हैं। इस फिल्म को आगे बढ़ाया जा सकता है क्योंकि इसमें पोटेंशियल है। इस फिल्म में इरफ़ान, सबा और छोटी बच्ची पिया ने अच्छा काम किया है। उनके पास हालांकि अभी इन तीनों को लेकर फिल्म बनाने के लिए स्क्रिप्ट नहीं है लेकिन वो अच्छी कहानी की तलाश कर रहे हैं।यह भी पढ़ें:Exclusive:करण जौहर की बर्थडे पार्टी में संजू बाबा की गांधीगिरी
दिनेश अब निर्माता से निर्देशक बन चुके हैं और उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनोन को लेकर फिल्म राब्ता का निर्देशन किया है जो नौ जून को रिलीज़ होगी।