हसीना पारकर द्वारा बोले गए इन डायलॉग्स को फिल्म में किया गया है शामिल
फिल्म हसीना पारकर 22 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
By Rahul soniEdited By: Updated: Tue, 19 Sep 2017 12:49 PM (IST)
पराग छापेकर, मुंबई। फिल्म हसीना पारकर में वन लाइनर कई डायलॉग्स सुनने का मौका मिलेगा। दिलचस्प बात यह है कि कुछ डायलॉग्स तो खुद हसीना पारकर के हैं जो उन्होंने अपूर्व से मुकालात के दौरान बोले थे।
जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए फिल्म हसीना पारकर के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया कहते हैं कि, जब मैं हसीना पारकर से मिलने गया था तब उन्होंने एक दो बातें कही जिनको डायलॉग के तौर पर फिल्म में इस्तेमाल किया गया है। अपूर्व कहते हैं कि, मैंने उनसे पूछा था कि, लोग आपको गैंगस्टर बुलाते हैं। तो वो बोलीं कि ''लोगों ने इज्जत बख़्शी और मैंने कबूल की''। इसको फिल्म में डायलॉग के रूप में इस्तेमाल किया गया है। एेसी और कई बातें हैं जिन्हें फिल्म में शामिल किया है। अपूर्व ने यह भी बताया कि, बहुत समय पहले वो एक पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर रहे थे तब उन्होंने बताया था कि पुरुषों का इगो ज्यादा होता है। क्योंकि, एक गोली की बजाय वो 8 गोलियां दाग देते हैं जबकि वो व्यक्ति एक गोली से ही मर जाता है। तो इस वाकया को भी फिल्म के सीन में दिखाया गया है। आगे अपूर्व ने बताया कि, दाऊद के पुराने चॉल 1960 के फोटोज़ को सेट पर लगाया गया था। यह भी पढ़ें: हसीना पारकर और श्रद्धा कपूर में यह है बड़ी समानता, खुद बता रही हैं श्रद्धा
बताते चलें कि, फिल्म हसीना पारकर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की बायोपिक है। इसमें हसीना का किरदार श्रद्धा कपूर निभा रही हैं।