Move to Jagran APP

'डियर ज़िंदगी' पर लगे चोरी के इल्ज़ाम का गौरी ने दिया जवाब

डियर ज़िंदगी का निर्माण करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और शाह रूख़ की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने किया है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2016 12:17 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म डियर ज़िंदगी की रिलीज़ के लगभग दो हफ़्ते बाद इस पर कहानी की चोरी का इल्ज़ाम लगा है, जिसका जवाब फ़िल्म की डायरेक्टर गौरी शिंदे ने दिया है।

गौरी ने चोरी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है- डियर ज़िंदगी एक निहायत ही निजी फ़िल्म है। इसने सिर्फ़ एक चीज़ उधार ली है और वो है मेरी ज़िंदगी... ऐसी लाखों फ़िल्में और सीरियल्स हैं, जिनमें थिरेपिस्ट और डॉक्टर्स होते हैं। सिर्फ़ इसलिए कि फ़िल्म में डॉक्टर है, इसका मतलब ये नहीं कि डॉक्टर वाली किसी दूसरी फ़िल्म से चुराई गई है। मैं उन लोगों के कमेंट्स से बेहद डिस्टर्ब हूं, जो बिना जाने ग़ैरज़िम्मेदाराना बयान दे रहे हैं... मैंने वो सीरीज़ नहीं देखी है, जिसके बारे में वो बात कर रहे हैं... और इसमें जो है, मैं उस पर कमेंट नहीं कर सकती। आज की दुनिया में, जब सब लोग सब कुछ देख सकते हैं, मैं इतनी बेवकूफ़ नहीं हूं कि पकड़े जाने का ख़तरा होने के बावजूद चोरी करूं और ना ही इतनी असंवेदनशील हूं कि किसी को क्रेडिट दिए बिना उससे उधार ले लूं, जिसने एक संवेदनशील और अहम कॉज़ के लिए इसे क्रिएट किया है।''

इसे भी पढ़ें- सारा अली ख़ान का डेब्यू पक्का, रितिक रोशन संग मिली पहली फ़िल्म

आपको बता दें कि एबीसी स्टूडियोज़ के लिए बीइंग एरिका नाम का कॉमेडी सीरियल बनाने वाली कनाडाई कंपनी टेंपल स्ट्रीट प्रोडक्शन ने डियर ज़िंदगी के प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भेजा है। कंपनी ने आरोप लगाया है कि फ़िल्म में दिखाए गए सींस उनके सीरियल्स से कॉपी किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- इन एक्ट्रेसेज को भी होना पड़ा मॉलेस्टेशन का शिकार

बताते चलें कि डियर ज़िंदगी का निर्माण करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और शाह रूख़ की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ने किया है। गौरी शिंदे की ये दूसरी फ़िल्म है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है।