फिल्म रिलीज हो गई और डायरेक्टर को पता ही नहीं चला!
बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में सिर्फ सैफ अली खान और इलियाना डिक्रूज की फिल्म हैप्पी एंडिंग ही छाई रही। शायद ही कुछ दर्शकों को पता हो कि उसी दिन 'गोलू और पप्पू' नाम की फिल्म भी रिलीज हुई थी। खुद फिल्म के निर्देशक कबीर सदानंद को रिलीज के बारे में
By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 24 Nov 2014 01:16 PM (IST)
मुंबई। बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में सिर्फ सैफ अली खान और इलियाना डिक्रूज की फिल्म हैप्पी एंडिंग ही छाई रही। शायद ही कुछ दर्शकों को पता हो कि उसी दिन 'गोलू और पप्पू' नाम की फिल्म भी रिलीज हुई थी। खुद फिल्म के निर्देशक कबीर सदानंद को रिलीज के बारे में नहीं पता था।
कबीर ने बताया कि उन्हें रिलीज के दो दिन पहले जानकारी दी गई, जिससे उन्हें इसके प्रमोशन और पब्लिसिटी का वक्त ही नहीं मिला। उन्होंने कहा, 'ये बहुत ही निराशाजनक है कि आप और पूरी टीम एक फिल्म बनाने में मेहनत करती है और ये उस तरह से रिलीज नहीं होती, जिस तरह आप चाहते थे।' फिल्म के एक कलाकार ने कबीर को बताया कि बीते बुधवार को अखबार में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है। फिल्म को मुंबई के कुल आठ थिएटरों पर दिखाया जा रहा है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया, कुणाल रॉय कपूर, वीर दास, शोभित राणा और दीपक तिजोरी हैं। कबीर ने कहा, 'मेरा काम फिल्म बनाना और उसे निर्माताओं को सौंपना था लेकिन जब दर्शकों को ही ये देखने को नहीं मिलती तो दुख होता है, क्योंकि इसे सही रिलीज नहीं मिली है।'
फिल्म के एक सूत्र ने बताया कि निर्माताओं ने फिल्म को सिनेमाओं में इसलिए रिलीज किया क्योंकि फिल्म को थिएटरों में रिलीज किए बिना वो इसे सैटलाइट पर नहीं दिखा पाएंगे। सूत्र ने कहा, 'इससे पहले ऐसा हिमेश रेशमिया की फिल्म कजरा रे के साथ हुआ था, जब पूजा भट्ट की निर्देशित फिल्म को सिर्फ एक थिएटर पर रिलीज किया गया था।' कुणाल रॉय कपूर ने भी इसे निराशाजनक बताया है।