Move to Jagran APP

सोनिया के ऑफिस पहुंची इंदिरा गांधी पर बन रही फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट

डायरेक्‍टर मनीष गुप्‍ता इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित एक फिल्‍म 'प्‍वाइंटब्‍लैंक इंदिरा' बना रहे हैं। इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट का अहम हिस्‍सा है। इमरजेंसी एक विवादित विषय रहा है, शायद इसीलिए डायरेक्‍टर ने फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट कांग्रेस अध्‍यक्ष और इंदिरा गांधी की बहू सोनिया

By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 27 Jun 2015 11:13 AM (IST)
Hero Image

मुंबई। डायरेक्टर मनीष गुप्ता इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित एक फिल्म 'प्वाइंटब्लैंक इंदिरा' बना रहे हैं। इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी फिल्म की स्क्रिप्ट का अहम हिस्सा है। इमरजेंसी एक विवादित विषय रहा है, शायद इसीलिए डायरेक्टर ने फिल्म की स्क्रिप्ट कांग्रेस अध्यक्ष और इंदिरा गांधी की बहू सोनिया गांधी की स्वीकृति के लिए भेजी है।

अपने सौतेले बेटे के साथ कहां घूम रही हैं करीना कपूर?

हालांकि अभी फिल्म का नाम 'प्वाइंटब्लैंक इंदिरा' फाइनल नहीं है, इसमें बदलाव हो सकता है। लेकिन फिल्म की एक्ट्रेस फाइनल हो गई है। विद्या बालन इस फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। मनीष गुप्ता का कहना है, 'फिल्म में हमने किसी का पक्ष नहीं लिया है। सकारात्मक तरीके से बात कहने की कोशिश की है। मैंने फिल्म की स्किप्ट लिखने से पहले इंदिरा गांधी पर लिखी गई कई किताबें पढ़ी। हमने फिल्म की स्क्रिप्ट सोनिया गांधी के ऑफिस भेजी है।'

तो ये पॉप स्टार बन गई हैं दुनिया की सबसे सेक्सी वेजीटेरियन

बता दें कि देश में 40 साल पहले इमरजेंसी लगी थी। 25 जून 1975 की आधी रात को ही देश में इमरजेंसी लगाई गई थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी का एलान किया था।