Move to Jagran APP

महाभारत के निर्देशक रवि चोपड़ा का निधन

प्रख्यात फिल्म निर्माता और टेलीविजन पर "महाभारत" धारावाहिक का निर्देशन करने वाले रवि चोपड़ा का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीब 3.30 बजे अंतिम सांस ली।

By Murari sharanEdited By: Updated: Thu, 13 Nov 2014 03:39 AM (IST)

मुंबई। प्रख्यात फिल्म निदे्रशक और टेलीविजन पर "महाभारत" धारावाहिक का निर्देशन करने वाले रवि चोपड़ा का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में करीब 3.30 बजे अंतिम सांस ली। वह 68 साल के थे। परिवार के करीबी सूत्र ने बताया, उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा।


"बागबान" फिल्म का निर्देशन करने वाले रवि चोपड़ा पिछले कई सालों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। दिवंगत बीआर चोपड़ा के पुत्र रवि ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनके निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म "जमीर" थी जिसमें अमिताभ बच्चन और सायरा बानो ने अभिनय किया था। लेकिन उन्हें 1980 में आई मल्टीस्टारर फिल्म "द बर्निग ट्रेन" से प्रसिद्धि मिली।

रवि 1988 से 1990 के दौरान दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक "महाभारत" के लिए खूब चर्चित रहे। इस धारावाहिक के निर्माता उनके पिता थे। उन्होंने "भूतनाथ" और "भूतनाथ रिटर्न्स" का निर्माण भी किया। रवि चोपड़ा के निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने गहरा दुख जताया है।

रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्में

  • जमीर (1975)
  • द बर्निंग ट्रेन (1980)
  • मजदूर (1983)
  • दहलीज (1986)
  • बागबान (2003)
  • बाबुल (2006)