Move to Jagran APP

डर्टी पॉलिटिक्स में एनएसडी के 7 एक्टर

केसी बोकाडिया की नई फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में मल्लिका सहरावत मेन लीड में हैं। वह अनोखी देवी का किरदार निभा रही हैं। उनके घाघरे के घमासान में पॉलिटिक्स गंदी होती है। अनोखी देवी अपने फायदे के लिए राजनीतिज्ञों की कमजोरी का इस्तेमाल करती है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस काल्पनिक

By Monika SharmaEdited By: Updated: Mon, 22 Dec 2014 12:27 PM (IST)
Hero Image

अजय ब्रह्मात्मज

केसी बोकाडिया की नई फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में मल्लिका सहरावत मेन लीड में हैं। वह अनोखी देवी का किरदार निभा रही हैं। उनके घाघरे के घमासान में पॉलिटिक्स गंदी होती है। अनोखी देवी अपने फायदे के लिए राजनीतिज्ञों की कमजोरी का इस्तेमाल करती है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस काल्पनिक कहानी में मल्लिका सहरावत के इर्द-गिर्द मंडराते पुरुष किरदारों की मुख्य भूमिकाओं में एक जैकी श्राफ को छोड़ दें तो बाकी सभी कलाकार थिएटर और एनएसडी से हैं।

अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नशे में धुत था यह अभिनेता?

केसी बोकाडिया ने एनएसडी के दिग्गज और लोकप्रिय अभिनेताओं को पता नहीं कैसे एकत्रित किया? आम तौर पर एनएसडी के अभिनेता किसी भी फिल्म में अपनी मौजूदगी से कथ्य और प्रस्तुति को प्रभावित करते हैं। इस बार तो सात-सात एक साथ मौजूद हैं। राजपाल यादव, अतुल कुलकर्णी, गोविंद नामदेव, ओम पुरी, अनुपम खेर, आशुतोष राणा और नसीरूद्दीन शाह को किसी एक फिल्म के लिए राजी कर लेना बड़ी बात है। कल जारी हुए ट्रेलर से अभी अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन इतना तय है कि दो-तीन कलाकारों के अलावा बाकी सभी गौण भूमिकाओं में ही होंगे। फिलहाल सभी यही कह रहे हैं कि फिल्म के कंटेंट से प्रभावित होकर उन सभी ने ‘डर्टी पिक्चर’ के लिए हां की। ट्रेलर रिलीज के समय अनुपम खेर ने यहां तक कहा कि सभी कलाकारों ने अपनी फीस का एक तिहाई ही केसी बोकाडिया से लिया है।

दो दिन में 25 लाख से ज्यादा बार देखा गया 'रॉय' का ट्रेलर

मिथुन चवक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ सफल और चर्चित फिल्में दे चुके केसी बोकाडिया की ‘डर्टी पॉलिटिक्स में कोई पॉपुलर स्टार नहीं है। हमेशा स्टारों को लेकर फिल्में बनाने वाले केसी बोकाडिया इन दिनों ‘डर्टी पॉलिटिक्स के संदर्भ में स्टारों की अप्रासंगिकता की दलीलें देने लगे हैं। सभी जानते हैं कि 21वीं सदी में अप्रासंगिक हो चुके पिछले जमाने के सफल और बुजुर्ग निर्देशक किसी भी प्रकार अपनी फिल्मों से पुरानी सार्थकता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। केसी बोकाडिया की ‘डर्टी पॉलिटिक्स ऐसी ही एक कोशिश है, जिसमें उन्हें मल्लिका सहरावत के साथ एनएसडी के सात नामी कलाकारों का साथ मिला है। क्या आप ‘डर्टी पॉलिटिक्स देखना चाहेंगे?

abrahmatmaj@mbi.jagran.com