'नो वन किल्ड दिव्या भारती': मौत का रहस्य बरकरार
बॉलीवुड में दिव्या भारती उन कलाकारों में गिनी जाती है जिनका करियर महज कुछ वर्ष का रहा लेकिन उन वर्षो में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। महज तीन वर्षो की एक्टिंग करियर में दिव्या भारती ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। उनकी आकस्मिक मौत ने भी लोगों को बड़ी हैरत में डाल दिया। दिव्या की मौत की ग
नई दिल्ली। बॉलीवुड में दिव्या भारती उन कलाकारों में गिनी जाती है जिनका करियर महज कुछ वर्ष का रहा लेकिन उन वर्षो में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। महज तीन वर्षो की एक्टिंग करियर में दिव्या भारती ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। उनकी आकस्मिक मौत ने भी लोगों को बड़ी हैरत में डाल दिया। दिव्या की मौत की गुत्थी आज तक बरकरार है। हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट में उनके शराब के नशे में बालकनी से गिर जाने को बताया गया था, लेकिन इस मामले की अधूरी और टूटी हुई कड़ियों को आज तक भी जोड़ा नहीं जा सका है। हालांकि इस मामले में हत्या की भी आशंका जताई गई थी, लेकिन पुलिस ने फाइल बंद कर इन सभी अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया।
दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 में हुआ था। 90 के दशक से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या ने कई प्रकार के व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में भी कामयाबी हासिल की। उनकी करियर की शुरुआत तमिल एवं तेलुगु फिल्मों से ही हुई थी। भारती ने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु फिल्म बोब्बिली राजा से सन 1990 में की। हिंदी फिल्म विश्वात्मा से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। इस फिल्म का सात समंदर पार गाना लोगों के सिर चढ़कर बोला था।