OMG! ओम पुरी ने महिलाओं को लेकर ये क्या बोल दिया?
अपनी कॉमेडी फिल्म 'हो गया न दिमाग का दही' के प्रमोशन और एक कार्यक्रम के सिलसिले में रायपुर पहुंचे अभिनेता ओमपुरी ने कहा कि महिलाओं को बराबरी पर लाना चाहिए, लेकिन सिर पर मत बिठाइए।उन्होंने महिलाओं की शिकायत पर एकतरफा पुलिस कार्रवाई के संबंध में ये बात कही। ओमपुरी ने
By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sat, 03 Oct 2015 09:21 AM (IST)
रायपुर। अभिनेता ओमपुरी एक कार्यक्रम में महिलाओं के विरूद्ध कुछ ऐसा बोल गए कि विवाद खड़ा हो गया।अपनी कॉमेडी फिल्म 'हो गया न दिमाग का दही' के प्रमोशन और एक कार्यक्रम के सिलसिले में रायपुर पहुंचे ओमपुरी ने कहा कि महिलाओं को बराबरी पर लाना चाहिए, लेकिन सिर पर मत बिठाइए।
'सलमान और मेरे पास जीतने या हारने को कुछ नहीं'उन्होंने महिलाओं की शिकायत पर एकतरफा पुलिस कार्रवाई के संबंध में ये बात कही। ओमपुरी ने पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि महिलाओं को हमारे सिर पर बिठा दिया गया। वो किसी के खिलाफ कुछ भी शिकायत करें, बिना जांच-पड़ताल के मामला दर्ज कर लिया जाता है। सनी लियोन किस हीरो के रूप में लेना चाहती हैं पुनर्जन्म
उन्होंने कहा कि महिलाओं को बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन उनके आरोपों पर बिना संबंधित पक्ष से पूछताछ के कार्रवाई करना उचित नहीं है। इसी मसले पर उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लिया।तस्वीरें: कंगना ने पेश किया अपना पहला फैशन कलेक्शन
उन्होंने कहा कि मीडिया के पास अपार शक्ति है, यह अच्छा काम भी करता है, लेकिन यहां भी कुछ शैतान लोग हैं। उन्हें मसाला चाहिए। मेरे खिलाफ मीडिया ने मुझसे पक्ष जाने बिना ही एकतरफा खबरें दिखाईं। मैं भोपाल में था। मैंने कहा कि पीएम मोदी जैसा रोल करना चाहता हूं तो छाप दिया कि मैं पीएम बनना चाहता हूं।