Move to Jagran APP

हिट एंड रन केस: पीड़ित नहीं चाहता सलमान को हो सजा!

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन केस में आज लगभग तेरह साल बाद मुंबई की कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। लेकिन इस एक्‍सीडेंट में घायल हुए एक पीड़ित का कहना है कि वो नहीं चाहते कि सलमान को सजा हो।

By Tilak RajEdited By: Updated: Wed, 06 May 2015 03:42 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन केस में आज लगभग तेरह साल बाद मुंबई की कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए एक्टर को सभी आरोपों में दोषी करार दिया। सलमान को पांच साल की सजा सुनाई गई है। लेकिन इस एक्सीडेंट में घायल हुए एक पीड़ित रौफ शेख का कहना है कि इस मामले में वो नहीं चाहते कि सलमान को सजा हो।

हिट एंड रन केस: सलमान का 'जजमेंट-डे' आज

पीड़ित का कहना है, 'जब यह एक्सीडेंट हुआ तक मैं करीब 22 साल का था। इस एक्सीडेंट में मेरी टांग टूग गई। आज इस मामले में फैसले का दिन है, लेकिन मुझे इससे कोई उम्मीद नहीं है।'

इसके बाद पीड़ित ने कहा, 'मैं नहीं चाहता कि सलमान खान को सजा हो। मैं चाहता हूं कि पिछले 13 साल के दौरान जो हमने खोया है उसके बदले हमें कुछ मदद मिले।'

सलमान को सजा होगी या नहीं, इस पर लगा 2000 करोड़ का सट्टा

वैसे बता दें कि अगर सलमान खान मुंबई कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाते हैं, तो उन्हें 10 साल तक की सजा हो सकती है। ऐसे में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को काफी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि उन पर फिल्म निर्माताओं ने करोड़ों का दांव लगा रहा है।

सलमान और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा