Move to Jagran APP

Exclusive: बाबूमोशाय बंदूकबाज़ को तो फिर शॉर्ट फिल्म घोषित कर देते - नवाजु़द्दीन सिद्दीकी

फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है।

By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 02 Aug 2017 02:48 PM (IST)
Hero Image
Exclusive: बाबूमोशाय बंदूकबाज़ को तो फिर शॉर्ट फिल्म घोषित कर देते - नवाजु़द्दीन सिद्दीकी
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' में सेंसर बोर्ड ने 48 कट्स लगाने को कहा है। इसको लेकर जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत के दौरान अपनी राय देते हुए नवाजु़द्दीन सिद्धिकी ने कहा कि अब फिल्म में बचा ही क्या है। इससे अच्छा वह इसे शॉर्ट फिल्म घोषित कर देते।

सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी एक बार फिर विवादों में हैं। ताज़ा मामला नवाजु़द्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ''बाबूमोशाय बंदूकबाज़'' को लेकर है, जिसमें भारी कांटछांट के बाद उसे पास करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद नवाज़ ने भी अपनी बात रखी है। नवाजु़द्दीन सिद्धिकी कहते हैं, ''मुझे अभी इस बात की जानकारी मिली है। मैं सोच रहा हूं अब मेरी फिल्म में बचा क्या है। सेंसर बोर्ड ने कुल 48 कट्स लगाने को कहा है। इससे अच्छा होता कि वह इसे शॉर्ट फिल्म घोषित कर देते। मेरी फिल्म को मिले 48 कट्स से वह फिल्म ही खत्म हो जाएगी।'' हालांकि नवाज़ ने फिल्म को ट्रिब्यूनल में लेकर जाने की भी बात कही। वह कहते हैं, ''मैं मानता हूं मेरी फिल्म विचित्र है लेकिन इसमें कई लोगों का परिश्रम है। अब हम फिल्म को ट्रिब्यूनल में लेकर जायेंगे।

यह भी पढ़ें: NASA में सुशांत की हो रही है स्पेशल ट्रेनिंग, चंदा मामा दूर के है वजह

बताया जाता है कि कुशान नंदी डायरेक्टेड इस फिल्म को सेंसर के पास सर्टिफिकेट के लिए भेजा गया था लेकिन सेंसर ने फिल्म में 48 कट्स लगाने की बात कही। इस फिल्म के निर्माता किरण श्याम श्रॉफ और अश्मित कुंदर हैं। आरोप है कि सेंसर ने न सिर्फ इस फिल्म के निर्माताओं को 48 कट्स लगाने को कहा बल्कि स्क्रीनिंग कमिटी के मेम्बर्स ने फिल्म के विषय और कपड़ों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। बॉलीवुड में इस बात की जानकारी मिलने के बाद नाराज़गी भी है। गौरतलब है कि फिल्म ''बाबूमोशाय बंदूकबाज़" का ट्रेलर आने के बाद से ही इस फिल्म के बोल्ड सीन्स को लेकर काफी हो हल्ला हुआ है। फिल्म में नवाज़ का किरदार एक सड़क छाप गुंडे का है और उनके फिल्म की को-एक्ट्रेस बिदिता बेग के साथ कुछ बेहद इंटिमेट सीन्स हैं। 

यह भी पढ़ें: नवाज़ुद्दीन की इस फिल्म में 48 कट्स, सेंसर के रवैये से फिल्मवाले गुस्से में

फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज़' का निर्देशन कुशन नंदी ने किया है। निर्देशक और निर्माता द्वारा फिल्म की रिलीज़ डेट 25 अगस्त तय की गई है।