Exclusive: पद्मावती सेट जलाना शर्मनाक, राजपूतों पर भड़के सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत की फिल्म 'राब्ता' 9 जून को रिलिज़ हो रही है।
By Rahul soniEdited By: Updated: Wed, 24 May 2017 06:07 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपनी फिल्म 'राब्ता' के लिए जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत के दौरान कहा कि फिल्म 'पद्मावती' के सेट को जलाने वाली हरकत बहुत ही शर्मनाक थी।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'राब्ता'अगने महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के लिए जागरण डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में सुशांत ने फिल्म 'पद्मावती' के बारे में भी बात की। उन्होंने 'पद्मावती' के सेट को राजपूत करणी सेना द्वारा जलाए जाने वाली घटना को बहुत शर्मनाक हरकत बताया है। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत ने यह भी कहा कि वह राजपूत करणी सेना को राजपूतों के पूरे समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं मानते।यह भी पढ़ें: दुनिया कर रही है Trailer का इंतज़ार और इन्होंने तो Tubelight देख भी ली
सुशांत सिंह राजपूत कहते हैं, ''मैं एक सीधी सी बात रखना चाहता था कि जो लोग इसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, दरअसल यह वह कर ही नहीं रहे है। मैंने इन लोगों को अपना प्रतिनिधि नहीं बनाया है। आपने जो भी किया है वह बहुत ही शर्मनाक है। इसलिए मैंने एक दिन के लिए अपने नाम में से राजपूत हटा दिया था। उन लोगों ने कहा कि पूरा ही हटा दो। यह मेरे लिए बहुत ही संवेदनशील बात है। जैसे किसी के लिए झंडा एक दिन के लिए झुका दिया जाता है तो क्या हमेशा के लिए झंडा झुका ही रहता है। वैसे ही एक दिन के लिए मेरे नाम में से राजपूत हटाना इस बात का संकेत था कि आप लोग पूरे राजपूत समुदाय नहीं हो और आपने जो हरकत की है वह बहुत ही शर्मनाक है। हम ऐसे देश में रहते है जहां अपना दृष्टिकोण रखने पर पीटा जाएगा नहीं रखने पर भी पिटाई होगी।यह भी पढ़ें: बॉलीवुड को मिलने वाले हैं ये 7 नए चेहरे, स्वागत नहीं करेंगे इन स्टार किड्स का?
आपको बता दें कि, सुशांत की फिल्म 'राब्ता' 9 जून को रिलिज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन दिनेश विजन ने किया है।