Move to Jagran APP

Exclusive : बद्रीनाथ से खूब मिले, जरा सोमनाथ भैया से भी मिलिए

साहिल खुश हैं कि उन्हें अच्छा काम करने का मौका मिल रहा है। साहिल यशराज की फिल्म बैंक चोर में भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

By Rahul soniEdited By: Updated: Thu, 09 Mar 2017 03:20 PM (IST)
Hero Image
Exclusive : बद्रीनाथ से खूब मिले, जरा सोमनाथ भैया से भी मिलिए
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शशांक खेतान की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बारे में अगर आप यह सोच रहे हैं कि बद्री भैया ने अकेले ही दुल्हनिया को पटा लिया है, तो आप गलत सोच रहे हैं, क्योंकि बद्री भैया के साथ-साथ सोमनाथ भैया भी उनके इस काम में उनकी पूरी मदद कर रहे हैं।

वह भी दुल्हनिया को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह सोमनाथ भैया हैं साहिल वैद्य, जिन्होंने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी हम्प्टि को उनकी दुल्हनिया से मिलवाने में खूब मशक्कत की थी। इस लिहाज से इस फिल्म में भी वे अहम किरदार में ही हैं। साहिल ने खुद बताया है कि पिछली फिल्म के वक्त ही तय हो गया था कि अगली कड़ी में भी यही टीम होगी। साहिल ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म में मैं बद्री का दोस्त हूं, लेकिन उसके भाई से बढ़ कर हूं। नाम भी हमारे किरदार का इसलिए ऐसा है। सोम और बद्री। सोमनाथ का एक बिजनेस है, जिसका नाम है चुटकी में बजा के शादी डॉट कॉम जिसमें वह शहर में हर किसी की शादी कराते हैं। लेकिन असली चैलेंज बद्री भैया की शादी का है।

Exclusive: रणबीर कपूर की फिल्मी माँ की इच्छा, मेरा भी बायोपिक बने लेकिन...

साहिल ने बताया कि फिल्म में उनका अहम किरदार है और लगभग हर दृश्य में वे नजर आएंगे। वे इस बात के लिए शशांक खेतान को शुक्रिया कहते हैं, जिन्होंने उन्हें यह बेहतरीन किरदार दिया है। साहिल बताते हैं कि उनकी और वरुण की केमेस्ट्री स्क्रीन पर बेहतरीन इसलिए नजर आ रही है, क्योंकि ऑफ स्क्रीन भी दोनों अच्छे दोस्त हैं। साहिल बताते हैं कि यह शशांक का स्टाइल है कि पहले वह सारे स्टार कास्ट को एक दूसरे से कम्फर्टेबल कर देते हैं। साथ में खाना पीना सब कुछ होता है। खूब मस्ती होती है और खुद ब खुद सीन अच्छे हो जाते हैं। 

फिल्म के बिहाइंड द सीन कुछ दिलचस्प बातें शेयर करते हुए साहिल बताते हैं कि फिल्म में एक मंदिर का सीन है, जिसकी शूटिंग हमने कड़ी धूप में की थी। उस वक्त हमलोग सभी सीन होते वक्त फ्लोर पर होते थे, वरना छाव में चले जाते थे। तो टेक के दौरान सबके पैर जल रहे थे। टेक खत्म होते ही हम सभी वरुण आलिया सहित सब जहां खड़े होते थे, उछलने लग जाते थे।

एक और मजेदार वाकया बताते हुए कहते हैं कि फिल्म के एक और सीन में हमें स्काई वॉक करते देखेंगे आप। उस सीन में मैं, आलिया और वरुण हैं। सीन में मुझे गिरना नहीं था, लेकिन मैं नदी में गिर गया था और दूर मगरमच्छ नजर आया था। मजेदार बात यह रही कि हमलोग लौट के आए और अपारशक्ति जो कि इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं, उन्हें बताया तो वह विश्वास नहीं कर रहे थे। तो हमने उनको ले जाकर सामने से मगरमच्छ दिखाया था।

साहिल ने बताया कि वे शशांक को व्हिस्लिंग वुड के दिनों से जानते थे। शशांक उनके सीनियर थे। लेकिन उनमें अधिक बातचीत तब शुरू हुई, जब दोनों नसीरुद्दीन शाह के नाटक समूह के साथ जुड़े थे। उसी दौरान शशांक ने साहिल को मंटो के एक नाटक आखिरी सैल्यूट करते देखा था। फिर एक दिन शशांक ने उन्हें फोन किया कि बड़ी सी फिल्म में छोटा सा रोल है, करोगे। साहिल ने हां कह दिया था। उस वक्त तक उन्हें नहीं पता था कि शशांक ही 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' निर्देशित कर रहे हैं। उनसे यह बात शशांक ने सरप्राइज के तौर पर रखी थी। उन्हें बाद में स्क्रिप्ट देते हुए शशांक ने बताया कि वे इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।

जब भूत बनकर अनुष्का मिली कपिल शर्मा से...तो देखिये क्या हुआ

साहिल ने दिल्ली में अजय मनचंदा के साथ एक्टिंग सीखी। बाद में उन्होंने 'हैप्पी' नामक एक फिल्म में काम किया लेकिन वह रिलीज नहीं हो पाई थी। लेकिन अब साहिल खुश हैं कि उन्हें अच्छा काम करने का मौका मिल रहा है। साहिल यशराज की फिल्म बैंक चोर में भी अहम किरदार निभा रहे हैं।