Exclusive : फिल्म सौदागर की हीरोइन के एक गलत Decision से सुभाष घई को हुआ था यह बड़ा नुकसान
सुभाष घई ने 'कर्मा' और 'सौदागर' जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया है।
By Rahul soniEdited By: Updated: Mon, 03 Apr 2017 05:15 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। प्रसिद्ध निर्देशक सुभाष घई ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में माना कि अपने जमाने में वो कलाकारों के साथ करार किया करते थे ताकि कलाकारों की ट्रेनिंग के बाद वो उनके साथ ज्यादा फिल्में कर सकें। एेसा इसलिए भी क्योंकि कलाकार कोई और दूसरी फिल्म न करें। चूंकि अच्छी फिल्म करने के बाद अच्छी फिल्में करना जरूरी होता है जिसका असर कलाकार और निर्देशक दोनों पर होता है।
प्रसिद्ध निर्देशक सुभाष घई को बॉलीवुड में शोमैन के नाम से जाना जाता है। यह नाम उनको उनकी फिल्मों के चलते मिला था। आपको बता दें कि, जब सुभाष घई अपने जमाने के सुनहरे दौर से गुजर रहे थे तो उनपर कुछ अभिनेत्रियों ने यह आरोप भी लगाया था कि वो ऐसा करार बनाते थे कि कलाकार बाहर काम ही नहीं कर सकता। हाल ही में सुभाष घई ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में माना कि वो अपने जमाने में कलाकारों के साथ करार किया करते थे। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि, वो कलाकारों को 2 साल की ट्रेनिंग देते थे ताकि कलाकार उनके साथ ज्यादा समय तक काम कर सकें और अच्छी-अच्छी फिल्में बना सकें। Exclusive : टिस्का चोपड़ा को मसाला फिल्में लगने लगी हैं Boring, इस फिल्म का है बेसब्री से इंतजार
सुभाष घई ने कहा, ''उस समय नए हीरो या हिरोइन को मैं दो साल की ट्रेनिंग देता था। ऐसे में कुछ लोग पैसे कमाने के लालच में गलत निर्णय ले लेते थे और कोई भी फिल्म कर लेते थे। इससे मेरी अगली फिल्म का नुकसान हो जाता था। जैसे मनीषा कोईराला ने फिल्म 'सौदागर' करने के बाद एक फिल्म की थी जो बिलकुल भी नहीं चली थी पर इससे मेरा नुकसान यह हुआ कि मेरी सुपरहिट फिल्म की हीरोइन की झोली में एक फ्लॉप फिल्म आ गई। इसका असर मेरी उसके साथ फिल्माई जाने वाली अगली फिल्म पर भी पड़ता है।'' यह सब सुभाष ने न्यू एक्सीलियर मुक्ता ए 2 सिनेमा के री-लॉन्च के मौके पर बताया। कमबैक हो तो ऐसा हो, एक नहीं दो लेडीज़ के साथ रोमांस करेंगे जय सोनी
बातचीत में सुभाष घई ने दोबारा से फिल्म बनाने की भी बात कही। सुभाष घई कहते है, ''मैं हर फिल्म देखता हूं। आज भी फिल्म मेकिंग से जुड़ा हुआ हूं। जल्द फिल्म भी बनाऊंगा जो कि मॉडर्न होगी और आज के मुद्दों पर आधारित होगी।'' गौरतलब है कि सुभाष घई ने 'कर्मा' और 'सौदागर' जैसी बड़ी फिल्मों का निर्देशन किया है।