Move to Jagran APP

आज है अमिताभ बच्चन का 'जन्म दिन', आपने विश किया या नहीं?

अमिताभ बच्चन का दूसरा जन्म 1982 में हुआ था, जब कुली की शूटिंग के दौरान जख्मी होने के बाद वो ठीक हुए थे। बिग बी भी फैंस के प्यार से अभिभूत हैं।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 02 Aug 2016 04:04 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। अमिताभ बच्चन का जन्म तो 11 अक्टूबर को हुआ था, फिर आज 2 अगस्त को ट्वीटर पर सदी के महानायक के फैंस उन्हें जन्म दिन की बधाइयां क्यों दे रहे हैं?

इसके पीछे बेहद खास वजह है। दरअसल, अमिताभ को ये बधाइयां उनके 'दूसरे जन्म' के लिए दी जा रही हैं, जो 'कुली' फिल्म की शूटिंग के बाद हुआ था। 26 जुलाई 1982 को बैंगलोर यूनिवर्सिटी के कैंपस में 'कुली' की शूटिंग के दौरान बिग बी और पुनीत इस्सर पर एक सीन फिल्माया जा रहा था। इस सीन में अमिताभ खुद ही स्टंट कर रहे थे। पुनीत के मुक्का मारने का एक्ट करते ही बिग बी को एक मेज पर गिरना था, लेकिन जब वो मेज पर गिरे तो मेज का कोना उनके पेट में घुस गया। इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी अमिताभ को प्लेन के जरिए मुंबई लाया गया, और ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इसे भी पढ़ें: हिंदी फिल्मों के लिए ये संस्कारी रेटिंग चाहते हैं पहलाज निहलानी

डॉक्टरों ने बिग बी की सर्जरी की, मगर सेहत में सुधार नहीं हुआ, और वो मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए। मगर 2 अगस्त को आखिरकार अमिताभ के हार्ट में सीधे एड्रेनेलाइन इंजेक्ट किया, जिसके बाद उनके शरीर में हरकत हुई। ये उनके लिए दूसरा जन्म था। इस दौरान देशभर में अमिताभ की सेहत के लिए मंदिरों में दुआएं मांगी जाती रहीं। अस्पताल के बाहर फैंस की लंबी-लंबी लाइन लगी थी। सेहत सुधरने के बाद अमिताभ ने फिल्म की शूटिंग शुरू की। 'कुली' 1983 में रिलीज हुई, और सुपर हिट रही। ट्वीटर पर फैंस #Happy2ndBDayBigB के साथ अपने पसंदीदा नायक को विश कर रहे हैं। अमिताभ ने इसके लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है।

इसे भी पढ़ें: इस फिल्म को मुंबई में प्रमोट कर रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाइफ जशोदाबेन

हमारी तरफ से भी बॉलीवुड के शहंशाह को दूसरे जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई।