पाइरेसी मामले में 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' ने तोड़े रिकॉर्ड!
'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' के माध्यम से हॉलीवुड ने दिवंगत स्टार पॉल वाकर को श्रद्धांजलि दी और जब यह फिल्म भारत में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी टूटे। जहां कई लोगों ने टिकट खरीदकर फिल्म देखी, वहीं इंटरनेट से डाउनलोड कर फिल्म देखने वालों की संख्या
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Mon, 20 Apr 2015 10:21 PM (IST)
मुंबई। 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' के माध्यम से हॉलीवुड ने दिवंगत स्टार पॉल वाकर को श्रद्धांजलि दी और जब यह फिल्म भारत में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी टूटे। जहां कई लोगों ने टिकट खरीदकर फिल्म देखी, वहीं इंटरनेट से डाउनलोड कर फिल्म देखने वालों की संख्या भी कम नहीं रही।
इस पाक एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड के डर से कपिल शर्मा को नहीं किया किस! दुनियाभर में इस फिल्म को 2.59 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। पाइरेसी ट्रेकिंग फर्म के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, यह डाउनलोडिंग टोरेंट नेटवर्क से केवल पांच दिनों में हुई है। इस सूची में भारत 5,78,000 डाउनलोड के साथ पहले नंबर पर रहा है।जब अपनी पहली प्रेमिका के साथ नजर आए अर्जुन कपूर!
वहीं पाकिस्तान 3,21,000 डाउनलोड के साथ दूसरे नंबर पर। चीन में इस फिल्म को 2.89,000 बार डाउनलोड किया गया। टोरंट डाउनलोड्स में यह तीन नाम सबसे आगे रहे हैं। पाइरेसी का सिलसिला यही नहीं रुका है, बल्कि हाल ही में पॉपुलर टीवी शो 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' का एपिसोड प्रीमियर के एक दिन पहले ही लीक हो गया। भारत इस रेस में तीसरे पायदान पर है।