कभी राजेश खन्ना और अमिताभ में भी तकरार थी
बॉलीवुड को यारों का यार कहा जाता है पर साथ ही यह भी सच है कि यहां दुश्मनों की कमी नहीं है। फिल्मों की शूटिंग के दौरान कलाकार एक-दूसरे के दोस्त तो बन जाते हैं पर फिर बहुत जल्द ही दुश्मनी के मैदान में नजर आते हैं। अभी हाल ही में कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के दो सितारों सलमान खान और शाहरुख
By Edited By: Updated: Thu, 25 Jul 2013 03:59 PM (IST)
बॉलीवुड को यारों का यार कहा जाता है पर साथ ही यह भी सच है कि यहां दुश्मनों की कमी नहीं है। फिल्मों की शूटिंग के दौरान कलाकार एक-दूसरे के दोस्त तो बन जाते हैं पर फिर बहुत जल्द ही दुश्मनी के मैदान में नजर आते हैं। अभी हाल ही में कांग्रेस विधायक बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के दो सितारों सलमान खान और शाहरुख खान के बीच पिछले पांच साल से चल रहे तकरार का अंत हो गया।
फिल्म करण अर्जुन के समय से ही सल्लू और शाहरुख काफी करीबी दोस्त बन गए थे। दोनों के बीच हंसी-मजाक हमेशा चलता रहता था, पर किसे पता था कि यही हंसी-मजाक दोनों के बीच दुश्मनी का कारण बन जाएगा। 6 जुलाई, 2008 के दिन कैटरीना कैफ ने अपनी बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की सभी मशहूर हस्तियों को बुलाया था। जाहिर सी बात है कि उन हस्तियों में सलमान खान और शाहरुख खान भी शामिल थे। ऐसा कहा जाता है कि कैट के जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही सल्लू मियां ने उन्हें प्रपोज किया था। कैट की बर्थडे पार्टी में शाहरुख ने इन्हीं बातों को लेकर मजाक करना शुरू किया फिर धीरे-धीरे मजाक सलमान खान की पूर्व-प्रेमिका ऐश्वर्या राय पर शुरू हो गया। बॉलीवुड के गुप्तचरों का कहना है कि ऐश्वर्या राय का नाम सुनते ही सलमान हद से ज्यादा भड़क गए थे। दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और फिर कैट सलमान खान को अपने साथ लेकर चली गईं। गौरी खान, शाहरुख को पूरी तरह से शांत करने की कोशिश में लग गई थीं। सलमान खान और शाहरुख खान के आपस की तकरार खत्म होने की खबर आने के बाद हिन्दी सिनेमा की उन हस्तियों का नाम याद आ गया, जो एक समय में काफी करीबी दोस्त हुआ करते थे पर अचानक से ही दुश्मन की तरह नजर आने लगे।
अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना एक समय में काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे पर बिग बी के स्टार बनने के बाद राजेश खन्ना ने दोस्ती के रूप को दुश्मनी में बदल दिया। नमक हराम और आनंद जैसी सुपरहिट फिल्में एक साथ करने के बाद दोनों में तकरार नजर आने लगी। बॉलीवुड के कुछ सूत्रों का कहना है कि राजेश खन्ना अपने मशहूर नाम की जगह अमिताभ बच्चन का नाम नहीं देखना चाहते थे। हिन्दी सिनेमा की दो बड़ी और मशहूर शख्सियतें देव आनंद और दिलीप कुमार के बीच के तकरार का सही कारण आज तक पता नहीं चला। देव साहब और दिलीप कुमार के बीच दुश्मनी तो नहीं पर एक तकरार भरा रिश्ता जरूर नजर आता था। खैर देव आनंद अब इस दुनिया में ही नहीं रहे। आज के हिन्दी सिनेमा के दौर में सलमान, शाहरुख को छोड कर सलमान का झगड़ा विवेक ओबरॉय से भी है। ऐश्वर्या राय का साथ देने के चलते विवेक ने सल्लू से झगड़ा कर लिया था। इन सब तकरारों को जानने के बाद हम यही कहेंगे कि बॉलीवुड की दुनिया जितनी चमकदार नजर आती है, शायद उतनी नहीं है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर