माजरा क्या है! मराठी फिल्म निर्देशकों से मिल रहीं सोनाली बेंद्रे
पहले मॉडलिंग, फिर फिल्मों में अभिनय, उसके बाद टीवी सीरियल में एक्टिंग और अब फिल्म प्रोडक्शन।सोनाली बेंद्रे अब तक एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं।
By Tilak RajEdited By: Updated: Mon, 20 Apr 2015 08:51 AM (IST)
मुंबई। पहले मॉडलिंग, फिर फिल्मों में अभिनय, उसके बाद टीवी सीरियल में एक्टिंग और अब फिल्म प्रोडक्शन।सोनाली बेंद्रे अब तक एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: लगातार बोलती रहती है आराध्या: अमिताभ बच्चन एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों मराठी सिनेमा के सुपरिचित डायरेक्टर्स के साथ मीटिंग कर रही हैं। उनके साथ जुड़कर उनकी योजना प्रोडक्शन में हाथ आजमाने की है। एक दशक पहले एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को अमोल पालेकर की मराठी फिल्म 'आहट' (2003) में देखा गया था। इसके बाद साल 2004 में 'अगा बाई अर्रेच्छा' में आइटम करती दिखाई दी थीं। अब खबर है कि वो प्रोड्यूसर बनने की तैयारी कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान की 'लव अफेयर' सूत्र ने बताया, 'सोनाली अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा चूजी हैं। वो एक समय में एक ही प्रोजेक्ट पर काम करती हैं। कभी भी एक से ज्यादा प्रोजेक्ट हाथ में नहीं लेती हैं। वो हमेशा मराठी सिनेमा में काम करने के लिए उत्सुक रहती हैं।
बताया जा रहा है कि अब सोनाली प्रोड्क्शन के क्षेत्र में भी अपने हाथ आजमाना चाह रही हैं। इसी कारण चर्चित डायरेक्टर्स के साथ मुलाकात कर रही हैं। इनमें नेशनल अवॉर्ड विनर चंद्रकांत कुलकर्णी भी शामिल हैं।' बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने अनेक स्क्रिप्ट सुनी हैं जल्द ही किसी एक को प्रोड्यूस भी करेंगी।इसे भी पढ़ें: शूटिंग के लिए गए तो इस हीरो ने पूरा गांव ही रंगवा दिया! सूत्र ने बताया, 'मराठी सिनेमा अब बहुत अच्छा काम कर रहा है। इसके साथ कई बड़े नाम जुड़ते जा रहे हैं। इसी कारण सोनाली भी ऐसे ही कुछ प्रयास करती दिखाई दे रही हैं।'
सोनाली से इस बारे में बात नहीं हो पाई।
सोनाली से इस बारे में बात नहीं हो पाई।