Move to Jagran APP

संकटमोचन हनुमान मंदिर में इस कमांडो की हुई बंदर ट्रेनिंग

हालांकि इस दौरान बजरंगबली की वानर सेना ने विद्युत के साथ कोई स्टंट नहीं किया और सारे सिर्फ चने खा कर मान गए।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 20 Feb 2017 03:45 PM (IST)
Hero Image
संकटमोचन हनुमान मंदिर में इस कमांडो की हुई बंदर ट्रेनिंग

रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म को हिट करवाने के लिए अक्सर बॉलीवुड वाले भगवान की शरण में जाते हैं लेकिन अगर उन्हें हनुमान जी के मंदिर में मत्था टेकना हो तो उससे पहले वानर सेना से भी दो-चार होना पड़ता है।

दरअसल फिल्म 'कमांडो 2' की पूरी टीम पहुंची थी बनारस के मशहूर संकटमोचन मंदिर, हनुमान जी से उनकी फिल्म को हिट करवाने की प्रार्थना करने। वहां जा कर स्टंट मास्टर विद्युत जामवाल को बंदरों की फौज का सामना भी करना पड़ा। हालांकि इस दौरान बजरंगबली की वानर सेना ने विद्युत के साथ कोई स्टंट नहीं किया और सारे सिर्फ चने खा कर मान गए। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट ने जमकर पूजा अर्चना की। 'कमांडो 2' की टीम जिसमें अदा शर्मा, विद्युत जामवाल, डायरेक्टर देवेन भोजानी और प्रोड्यूसर विपुल शाह भी थे , सभी ने रविवार को बनारस के मशहूर संकट मोचन मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की।

Box Office: शादी और इरादा से बेहतर रहा गाज़ी का वीकेंड कलेक्शन

इस मौके पर फिल्म अभिनेता विद्युत् जामवाल वानरों की एक टुकड़ी को जमकर चने खिलाते नजर आये। पूजा के बाद विद्युत ने बताया कि फिल्म 'कमांडो 2' अपने नाम के अनुसार एक कमांडो की कहानी है जिसे आप पहले भाग में भी देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में जितनी भी कमांडो की बटालियंस हैं सभी अपना आराध्य देव हनुमान जी को ही मानते है इसलिए वो भी बजरंग बली के शरण में पहुंचे। विद्युत् ने बताया कि वो शुरू से ही बजरंगबली के बहुत बड़े भक्त हैं।

एक्सक्लूसिव: वरुण धवन को सता रहा है ज़िंदगी के इस खालीपन का डर

अगले महीने की तीन तारीख को आ रही विद्युत् जामवाल की कमांडो 2 में कई हैरान कर देने वाले एक्शन स्टंट्स देखने मिलेंगे और बताया जाता है कि ज़्यादातर को विद्युत ने ही डिजाइन किया है।