Move to Jagran APP

सितारों ने भीगी पलकों से दी रवि चोपडा़ को अंतिम विदाई

मशहूर फिल्मकार रवि चोपड़ा का गुरूवार को विले परले के पवन हंस में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 68 साल के चोपड़ा का बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। वो कई सालों से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे। उनके अंतिम संस्कार के समय कई

By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 13 Nov 2014 02:44 PM (IST)

मुंबई। मशहूर फिल्मकार रवि चोपड़ा का गुरुवार को विले परले के पवन हंस में अंतिम संस्कार कर दिया गया। 68 साल के चोपड़ा का बुधवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। वो काफी समय से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे।

उनके अंतिम संस्कार के समय कई फिल्मी हस्तियां मौजूद थी। सुभाष घई, सलीम खान, गोविंदा, मुकेश खन्ना, डेविड धवन और बोमन ईरानी ने भी उन्हें अंतिम विदाई दी।

बुधवार की शाम जब रवि चोपड़ा के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सैंटा क्रूज स्थित उनके निवास पर लाया जा रहा था, उस वक्त आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी, रणबीर कपूर, कट्रीना कैफ सहित कई हस्तियां वहां मौजूद थीं।

चोपड़ा के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। उनके पिता बी.आर. चोपड़ा निर्देशक और निर्माता थे और वो यश चोपड़ा के भतीजे थे। उन्होंने 'द बर्निंग ट्रेन (1980)', 'मजदूर (1983)', 'दहलीज (1986)', 'बागबान (2003)' और 'बाबुल (2006)' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। महाभारत जैसी ऐतिहासिक टीवी सीरियल का निर्देशक भी चोपड़ा ने ही किया था।

पढ़ेंः महाभारत के निर्देशक रवि चोपड़ा का निधन

पढ़ेंः इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेगा शाहरुख का बेटा?