सुरवीन चावला ने कहा, कोई पुरुष नहीं बना सकता ऐसी फिल्म
इन दिनों डायरेक्टर लीना यादव की फिल्म 'पार्च्ड' को लेकर काफी चर्चा है। महिलाओं की भावनाओं को दर्शाती यह फिल्म भारत में रिलीज होने के पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। इसमें एक्ट्रेस सुरवीन चावला भी लीड रोल निभा रही हैं। यह फिल्म तीन ग्रामीण महिलाओं के
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 13 Sep 2015 02:53 PM (IST)
मुंबई। इन दिनों डायरेक्टर लीना यादव की फिल्म 'पार्च्ड' को लेकर काफी चर्चा है। महिलाओं की भावनाओं को दर्शाती यह फिल्म भारत में रिलीज होने के पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। इसमें एक्ट्रेस सुरवीन चावला भी लीड रोल निभा रही हैं। यह फिल्म तीन ग्रामीण महिलाओं के जीवन पर आधारित है।
अब सुनें भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को अमेरिकी अंदाज में इस फिल्म पर बात करते हुए सुरवीन ने कहा, 'इस फिल्म के लिए जरूरी था कि कोई ऐसा व्यक्ति यह फिल्म बनाए जो संवेदनशील हो। जहां तक मुझे लगता है कि यह फिल्म कोई पुरूष तो नहीं बना सकता था। इसके लिए एक महिला का इस प्रोजेक्ट को हैंडल करना ही जरूरी था।'देखें, सामने आईं प्रेग्नेंट रानी मुखर्जी की तस्वीरें
उन्होंने बताया, 'यदि कोई पुरुष इस फिल्म को सपोर्ट करता है तो यह इस बात का संकेत है कि समय बदल रहा है। पुरूष भी महिला केंद्रित फिल्में बना रहे हैं। यह अच्छी बात है।' सुरवीन ने यह भी कहा, 'मैं इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं कि टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हमें मान मिलेगा। यह दूसरा मौका होगा जब किसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनूंगी। मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानती हूं कि फेस्टिवल में मेरी फिल्म का प्रदर्शन होगा। रेड कारपेट पर चलने का मौका भी मिलेगा।'