Move to Jagran APP

'तिरंगा' के निर्देशक मेहुल कुमार को 6 महीने की जेल

फिल्म 'तिरंगा' के निर्देशक मेहुल कुमार को चेक बाउंस केस में जामनगर की एक अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ उन पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

By Suchi SinhaEdited By: Updated: Sun, 08 May 2016 12:55 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली(जेएनएन)। बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माता मेहुल कुमार को चेक बाउंस के मामले में जामनगर की एक अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्ताफ मेमन ने सजा सुनाने के साथ ही कुमार पर 5,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

देखिए, संजय दत्त के जुड़वा बच्चों के साथ रणबीर कपूर की ये खूबसूरत फोटो

गैरतलब है कि अदालत ने सजा पर एक महीने की रोक लगा दी, जिससे कि वो ऊपरी अदालत में आदेश को चुनौती दे पाएं। कुमार ने 2008 में जामनगर की अरकाडिया शिपिंग एंड ट्रेडिंग कंपनी के प्रबंधक शिकायतकर्ता जगदीश आसरा को 63,805 रुपये का एक हस्ताक्षरित चेक दिया था। हालांकि कुमार के खाते में पर्याप्त रकम नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया था।

मल्लिका शेरावत ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी

गौरतलब है मेहुल ने 'तिरंगा', 'मरते दम तक', 'कोहराम' और 'क्रांतिवीर' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।