शाह रुख़ ख़ान पर केस दर्ज, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
विक्रम सिंह ने यह भी जोड़ा है कि इस अफरातफरी में उनकी ट्रॉली पलट गई और उस पर रखी चीजें गिर गईं और वह भी घायल हो गए..
By Hirendra JEdited By: Updated: Wed, 15 Feb 2017 09:33 AM (IST)
मुंबई। अपने 25 साल के फ़िल्मी करियर में शाह रुख़ ख़ान ने पहली बार अपनी फ़िल्म रईस के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली तक की रेलयात्रा की थी। लेकिन, उनकी यह यात्रा उनके लिए जी का जंजाल ज्यादा बन गयी है। उसी यात्रा के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर ‘बवाल करने’ और रेलवे संपत्ति को ‘नुकसान पहुंचाने’ के आरोप में उनपर मामला दर्ज किया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रेलवे की एक अदालत के निर्देश पर मंगलवार रात जीआरपी द्वारा इस अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जीआरपी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि अदालत ने कोटा रेलवे स्टेशन के एक वेंडर की याचिका पर जीआरपी को यह निर्देश दिया। अपनी शिकायत में वेंडर विक्रम सिंह ने यह आरोप लगाया है कि 23 जनवरी को शाह रुख़ ख़ान जब कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचे, तब ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान उनके प्रशंसकों ने हंगामा किया। उन्होंने आगे यह भी बताया कि शाह रुख़ ने अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस की कोच के गेट पर खड़े रहते हुए जनता पर कुछ चीजें फेंकीं जिन्हें लपकने के लिए लोग भागे। इसे भी पढ़ें: बोले बाहुबली : so sorry, शाहरुख़ खान नहीं हैं हमारे साथ विक्रम सिंह ने यह भी जोड़ा है कि इस अफरातफरी में उनकी ट्रॉली पलट गई और उस पर रखी चीजें गिर गईं और वह भी घायल हो गए। बहरहाल, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।