Move to Jagran APP

कानूनी झमेले में फंसी भंसाली की 'रामलीला'

जयपुर। निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' एक तरफ जहां चर्चा का विषय बनीं हुई है वहीं इस फिल्म को रिलीज से पहले मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर की एक कोर्ट ने फिल्म के निर्माता,अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पर आरोप लगाया है कि इस फिल्म के जरिए वे भिन्न धर्मो के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं।

By Edited By: Updated: Mon, 23 Sep 2013 11:26 AM (IST)
Hero Image

जयपुर। निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' एक तरफ जहां चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं इस फिल्म को रिलीज से पहले मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर की एक अदालत ने फिल्म के निर्माता, अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के खिलाफ फिल्म के जरिए वे भिन्न धर्मो के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

पढ़ें : भंसाली ने दीपिका पादुकोण के पसीने छुड़ा दिए

वकील पवन शर्मा ने शहर के श्याम नगर पुलिस स्टेशन में फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म की पूरी टीम पर आरोप है कि वह धर्म के नाम पर विभिन्न जाति के लोगों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश कर रही है। इन आरोपों के आधार पर ही पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। कोर्ट ने पुलिस को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह फिल्म के मुख्य किरदार हैं। ये फिल्म सच्चे प्यार की मिसाल बनी रोमियो जूलियट की मशहूर जोड़ी की कहानी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। 15 नवंबर को ये फिल्म सिनेमा घरों में आएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर