Move to Jagran APP

देखिए 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' का पहला पोस्टर, जानिए क्यों खास है ये पोस्टर

निर्माता-निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' का पहला मोशन पोस्टर जारी हो गया है। इस पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत ब्योमकेश बक्शी के लुक में दिखाई दे रहे हैं। यह पोस्‍टर कोलकाता के 'द ग्रेट ईस्‍टर्न होटल' में लॉन्‍च किया गया। 20 दिसंबर 1943 को जापान ने इसी

By rohitEdited By: Updated: Sun, 21 Dec 2014 01:27 PM (IST)
Hero Image
कोलकाता। निर्माता-निर्देशक दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' का पहला मोशन पोस्टर जारी हो गया है। इस पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत ब्योमकेश बक्शी के लुक में दिखाई दे रहे हैं। यह पोस्टर कोलकाता के 'द ग्रेट ईस्टर्न होटल' में लॉन्च किया गया। 20 दिसंबर 1943 को जापान ने इसी होटल में हमले किए थे और इसी दिन फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया।

देखिए: सुशांत सिंह राजपूत और स्वास्तिका ने शूट किया बॉलीवुड का सबसे लंबा किसिंग सीन

खास बात यह है कि इस पोस्टर को बंगाल के एक पेंटर ने बनाया है। डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी की कहानी 1940 के दशक में कोलकाता के एक डिटेक्टिव की कहानी है। उसी दौर का टच देने के लिए खास तौर पर हाथ से पेंट किया गया पोस्टर तैयार कराया गया है। हाथ से पेंट किए गए फिल्मी पोस्टरों का चलन अब लगभग खत्म हो चुका है।

पढ़ें: स्वास्तिका मुखर्जी ने की थी आत्महत्या की कोशिश

सुशांत सिंह राजपूत के अलावा इस फिल्म में स्वास्तिका मुखर्जी और आनंद तिवारी भी नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स की 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी। हालांकि पहले यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते फिल्म की रिलीज डेट दो महीने आगे खिसका दी गई।

पढ़ें: स्वास्तिका पर सिंगापुर में लगा चोरी का आरोप