दुनिया में पहली बार-जापान की फिल्म में मुख्य भूमिका में होगी रोबोट अभिनेत्री
टर्मिनेटर और आयरन मैन सीरीज की फिल्मों में अब तक आपने मानव चरित्र को रोबोट या मशीन के रोल में आपने देखा होगा, लेकिन दुनिया में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी रोबोट को मानव चरित्र के रूप में मुख्य भूमिका में पेश किया जा रहा है।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Tue, 03 Nov 2015 02:16 AM (IST)
टोक्यो । टर्मिनेटर और आयरन मैन सीरीज की फिल्मों में अब तक आपने मानव चरित्र को रोबोट या मशीन के रोल में आपने देखा होगा, लेकिन दुनिया में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी रोबोट को मानव चरित्र (ह्यूमन कैरेक्टर) के रूप में मुख्य भूमिका में पेश किया जा रहा है। जापान में ऐसी फिल्म बन रही है। इस एंड्रॉयड रोबोट एक्ट्रेस स्टारर फिल्म का नाम 'सायोनारा' है।
यह जापान में हुए खतरनाक न्यूक्लियर पावर प्लांट विनाश पर बनी है। यह फिल्म 21 नवंबर को जापान में रिलीज हो रही है। रबर स्किन और महिला जैसा चेहरा इस एंड्रॉयड रोबोट का नाम जेमिनॉइड एफ है। इसे रबर की त्वचा और महिला का चेहरा देकर ऐसे डिजाइन किया गया है कि ताकि ये बिल्कुल इनसान जैसी नजर आए। ये रोबोट एक्ट्रेस फिल्म में डिसेबल कैरेक्टर के रूप में नजर आएगी। यह व्हीलचेयर पर ही दिखाई देगी। फिल्म में लियोना यानी जेमिनॉइड एफ को डायरेक्टर कोजी फुकादा एक्ट्रेस के रूप में ही प्रोजेक्ट कर रहे हैं। जेमिनॉइड एफ को वेस्टर्न जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी के मशहूर रोबोट डिजाइनर हिरोशी इशीगुरो ने बनाया है। इसकी कीमत करीब 7 करोड़ 87 लाख रुपए है। ये रोबोट मुस्कुराने से लेकर, भौहें सिकोड़ने और अपना मुंह हिलाने तक सब कुछ कर सकता है। ये बात भी कर सकता है और गाना भी गा सकता है। रोबोट में मोटराइज्ड ऐक्युएटर (प्रवर्तक) लगाया गया है, जो एयर प्रेशर से कंट्रोल होता है। ये रोबोट को इंसान के चेहरे के भावों की नकल करने में मदद करता है। फिल्म में इसे लैपटॉप से रिमोट के जरिए कंट्रोल किया गया। क्या होता है एंड्रॉइड रोबोट? एंड्रॉयड एक ह्यूमनॉएड रोबोट है, जिसका लुक और हाव-भाव बिल्कुल इनसानों की तरह होता है। रोबोट और एंड्रॉयड रोबोट में यह फर्क है कि आम रोबोट के लिए इंसान की तरह दिखना जरूरी नहीं है, लेकिन एक एंड्रॉयड रोबोट हमेशा इंसान के रूप में ही नजर आएगा। रोबोट टेक्नोलॉजी में हुई तरक्की के चलते इंसानों की तरह काम करने वाले और उनके जैसे दिखने वाले मानवीय रोबोट को बनाने में कामयाबी मिली है।