पद्मावती रंगोली हमला:सूरत से पांच गिरफ़्तार, एक्शन न होने पर भड़की थीं दीपिका
दीपिका ने सवाल किया है - कौन हैं ये लोग ? इनके इस कृत्य के लिए कौन जिम्मेदार है? आख़िर कब तक हम इस तरह की हरकतों को नज़रअंदाज़ करते रहेंगे।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 20 Oct 2017 01:25 PM (IST)
मुंबई। गुजरात की सूरत पुलिस ने गुरूवार को पद्मावती की रंगोली को बर्बाद करने के आरोप में करणी सेना को चार सदस्यों सहित पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है। घटना को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा था और ट्विटर पर दीपिका पादुकोण से सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से कार्रवाई करने की मांग की थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सूरत के उमरा इलाके में स्थित राहुल राज मॉल में हुई घटना की 16 अक्टूबर को एफ आई आर दर्ज़ की गई थी। गिरफ्तार किये गए लोगों में एक व्यक्ति विश्व हिन्दू परिषद् का बताया जाता है। गुजरात के सूरत में एक आर्टिस्ट करण जरीवाला ने पद्मावती की तर्ज़ पर रानी पद्मिनी की एक रंगोली बनाई थी। रंगोली में फिल्म पद्मावती में रानी का किरदार निभा रहीं दीपिका पादुकोण के पोस्टर के आधार पर इस रंगोली का निर्माण किया गया था। करीब 48 घंटे की मेहनत के बाद जब ये रंगोली लोगों के सामने आई तो कोई भी बिना सराहना किये नहीं रह सका। लेकिन बताते हैं कि कुछ ही देर बाद करीब 100 की संख्या में लोग वहां पहुंचे और कुछ ही पलों में पूरी रंगोली को तहस नहस कर दिया। आर्टिस्ट ने बाद में रंगोली की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था कि 100 के करीब लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आये और मिनटों में सब कुछ मिटा दिया। दीपिका पादुकोण ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। दीपिका ने एक ट्वीट कर लिखा है कि - इस तरह की हरकतों को तल्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए। उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करते हुए कहा है कि इस मामले में एक्शन लिया जाय।
दीपिका ने एक साथ कई ट्वीट्स किये हैं। लिखा है - आर्टिस्ट करण की इस कलाकृति पर हुए हमले की घटना ने दिल तोड़ कर रख दिया है। यह बहुत ही घिनौना और भयावह काम है जिसने कुछ कहने को मजबूर कर दिया है। दीपिका ने सवाल किया है - कौन हैं ये लोग ? इनके इस कृत्य के लिए कौन जिम्मेदार है?आख़िर कब तक हम इस तरह की हरकतों को नज़रअंदाज़ करते रहेंगे। आखिर कब तक हम उन्हें क़ानून हाथ में लेने की छूट देते रहेंगे। कब तक वो बार बार हमारी निजी अभिव्यक्ति और अधिकार की स्वतंत्रता पर हमले करते रहेंगे।this has to stop NOW & action must be taken! @smritiirani pic.twitter.com/o5RGhDTHPJ
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017
absolutely heart breaking to see the recent attack on artist Karan and his artwork!disgusting and appalling to say the least! pic.twitter.com/Ot2Aki0MiA
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017
Who are these people?Who is responsible for their actions?For how long are we going to let this go on? pic.twitter.com/2WFN0jcdua
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017
allow them to take law into their own hands & attack our freedom & right to individual expression time & again!? pic.twitter.com/jlR5p3seds
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 18, 2017
बता दें कि भंसाली ने जब से पद्मावती बनाने की घोषणा की थी तब से ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया था। राजस्थान की श्री करणी सेना नाम के संगठन ने जयपुर में पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़ की थी। बाद में महाराष्ट्र में कोल्हापुर के पास मसई पठार में पद्मावती के सेट तोड़फोड़ और आगजनी की गई। हाल ही में जब पद्मावती के पोस्टर और ट्रेलर जारी किया गया उस दौरान भी देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए और पोस्टर जलाये गए। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।