भारत में पहली बार...आमिर करेंगे इस खास तरीके का इस्तेमाल
आमिर खान हर बार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए कोई न कोई खास तरीका इस्तेमाल करते हैं। गजनी के लिए वो नाई बन
By Edited By: Updated: Fri, 01 Aug 2014 09:35 AM (IST)
मुंबई। आमिर खान हर बार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए कोई न कोई खास तरीका इस्तेमाल करते हैं। गजनी के लिए वो नाई बन गए, 3 इडियट्स के लिए गायब हो गए तो अपनी आने वाली फिल्म 'पीकेÓ के प्रमोशन के लिए वे भी एक खास आइडिया लेकर आए हैं।
आमिर राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म पीके के प्रमोशन के लिए बोलने वाले स्टैंडी यानी मानव आकार वाले पुतलों का इस्तेमाल करेंगे। आमिर खान के इन पुतलों को सिनेमाघरों में रखा जाएगा और जब आप इनके पास जाएंगे तो आमिर आपसे बात करेंगे।इन पुतलों में आमिर खान की आवाज इंस्टॉल की जाएगी। भारत में अभी तक फिल्म प्रमोशन के लिए इस आइडिया का इस्तेमाल नहीं हुआ है। देखते हैं कि दिसंबर में रिलीज होने वाली पीके को इन बोलने वाले पुतलों से कितना फायदा मिलता है।
पीके में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, बोमन ईरानी और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल 19 दिसंबर को रिलीज होनी है।पीके के लिए न्यूड हुए आमिर खान, क्लिक करके जानें पूरा मामला