एकता कपूर बनकर एक्ट्रेस को लगाया सात लाख का चूना
बालाजी टेलीफिल्म्स की मालकिन एकता कपूर के नाम से मुंबई में एक एक्ट्रेस से सात लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सब फेसबुक के जरिए हुआ। दरअसल, एक फेसबुक यूजर ने एकता कपूर के नाम से फेक अकाउंट बनाकर इस धोखाधड़ी
By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 04 Dec 2015 04:30 PM (IST)
नई दिल्ली। बालाजी टेलीफिल्म्स की मालकिन एकता कपूर के नाम से मुंबई में एक एक्ट्रेस से सात लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है और आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सब फेसबुक के जरिए हुआ। दरअसल, एक फेसबुक यूजर ने एकता कपूर के नाम से फेक अकाउंट बनाकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया और इसका शिकार होने वाली एक्ट्रेस का नाम है अंजली भदौरिया।
तो क्या आलिया भट्ट से रोमांस नहीं कर पाएंगे शाहरुख? उन्होंने इस अकाउंट को असली मान लिया और जब उन्हें काम करने का ऑफर मिला तो उन्होंने बिना जांच-पड़ताल के सात लाख रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। हालांकि पैसे देने के काफी दिनों बाद जब कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो अंजलि ने बालाजी टेलीफिल्म्स के ऑफिस से संपर्क किया। तब जाकर उन्हें सच्चाई का पता चला। वहीं, हाल ही में बालाजी के एक कर्मचारी प्रतीक संघवी ने बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में इसको लेकर साइबर क्राइम की शिकायत भी दर्ज कराई है।ऐश्वर्या संग नहीं दिखेंगी सनी लियोन, नवाजुद्दीन से भी रोमांस से किया इंकार
संघवी के मुताबिक, 'ठगी करने वाले ने एकता कपूर के नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाकर पीडि़ता को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, उस अकाउंट से अंजली को बालाजी में रोल दिलाने का वादा भी किया गया।' जबकि संघवी ने बताया कि एकता कपूर की ओर से ना ही ऐसा कोई एड दिया गाया और ना ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई। फिलहाल बैंक अकाउंट और अंजली से बात करने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। आपको बता दें कि पहले भी सलमान खान के नाम पर रोल दिलवाने का वादा कर ठगी का मामला सामने आ चुका है।