सोनाक्षी, सोनम,परिणीति,फ़रदीन... जब इन बॉलीवुड स्टार्स ने बॉडी शेमर्स को दिया करारा जवाब
सेलेब्स इन्हें बहुत इग्नोर भी करते हैं मगर, जब हद हो जाती है तो ये ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं।
By Shikha SharmaEdited By: Updated: Mon, 10 Jul 2017 06:47 PM (IST)
मुंबई। सोशल मीडिया का दौर है, ख़ुशखबरी हो या कोई शोक जताना हो सबकुछ सोशल मीडिया पर आसानी से हो जाता है और लोगों तक पहुंच भी जाता है। लेकिन कभी कभी यही सोशल मीडिया परेशानी का कारण बन जाता है। जिसका जो मन आता है वो यहां अपने विचार शेयर कर सकता है और इसका ग़लत फ़ायदा उठाने वाले भी कम नहीं है। आम जनता से लेकर इसका असर हमारे बॉलीवुड सेलेब्स पर भी होता है।
सेलेब्स इन्हें बहुत इग्नोर भी करते हैं मगर, जब हद हो जाती है तो ये ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं। कुछ ऐसे ही पत्थर जैसे जवाब हमारे सेलेब्स ने लोगों को तब भी दिए है जब लोग स्टार्स को उनकी बॉडी शेप पर लेकर कमेंट करना शुरू करते हैं। ऐसा कई बार हुआ है जब लोगों ने सेलेब्स की बॉडी शेप को लेकर जोक्स बनाए हैं, उन्हें जम कर ट्रोल किया है। लेकिन कई बार स्टार्स की तरफ़ से इन बॉडी शेमर्स को करारा जवाब भी मिला है। सोनाक्षी सिन्हा से लेकर परिणीति चोपड़ा, सोनम कपूर, फ़रदीन ख़ान और भी कई बॉलीवुड स्टार्स ने बॉडी शेमर्स को हिट बैक किया है।यह भी पढ़ें: ब्रेकअप से पहले Live-in में रहे ये 10 सेलेब्रिटी-कपल, प्यार को नहीं मिली मंज़िल
फ़रदीन ख़ानकुछ महीनों पहलेफ़रदीन ख़ान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी जिसमें फ़रदीन का वज़न पहले से कई ज्यादा बढ़ा हुआ दिखा था। इस तस्वीर को लोगों ने बहुत शेयर किया, जोक्स बनाए और फ़रदीन की जम कर ट्रोलिंग हुई। फिर फ़रदीन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया जिसमें था इन बॉडी शेमर्स के लिए मूहं तोड़ जवाब। फ़रदीन ने लिखा था " ख़ुश हूं कि ट्रोलर्स के लिए वीकेंड पर अच्छा खासा मज़ाक बना हूं। अगर आपके पास बहुत से जोक्स हैं तो थोडा समय निकाल कर अपने आपको देखिये, अगर किसी को ट्रोल करके आपको मज़ा आता है तो आपको सच में अपने फ्यूचर के बारे में सोचना चाहिए। मुझे आपसे पूछना है कि जब इंटरनेट नहीं था तब भी क्या आप लोगों को ट्रोल कर पाते? नहीं! क्यूंकि ट्रोल करने वालों की इतनी हिम्मत ही नहीं होती। ये साफ़ है कि इस तरह ट्रोल करने वाले सिर्फ़ डरपोक हैं। "
सोनाक्षी सिन्हा"ये बहुत ही शर्म की बात है कि कुछ लोग आजकल हर किसी को किसी भी तरीक़े से ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। कल अगर मैं स्किनी हो जाऊं पर मेरी बॉडी ढंग से काम ना कर पाए तो? क्या मतलब? मैं 95 किलो की थी और अब ऐसी हूं और क्या चाहिए?"
सोनम कपूर"कॉन्फिडेंस को सराहो, केयरफ्री, हैप्पी और ख़ूबसूरत फील करने वाली फीलिंग्स को सराहो। किसी को किसी की तरह दिखने के लिए मजबूर मत करो।
रवीना टंडनऐश्वर्या राय बच्चन की पोस्ट प्रेगनेंसी की तस्वीरों को भी लोगों ने बहुत ट्रोल किया था। प्रेगनेंसी के बाद बढ़े उनके वज़न पर लोगों ने कई जोक्स बनाए। हालांकि, ऐश्वर्या ने इन सबही पर कुछ कमेंट नहीं किया मगर, ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया रवीना टंडन ने - "हर औरत इस स्टेज से गुज़रती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि लोग उसे ट्रोल करे। हमारी बॉडी एक ख़ूबसूरत प्रोसेस से होकर गुज़रती है जिसमें इस दुनिया में एक नई ज़िन्दगी पैदा होती है। और उन्हें यह फेज़ एन्जॉय करने देना चाहिए न कि उन्हें ट्रोल करना चाहिए।"हुमा क़ुरेशी एक मैगज़ीन के कवर पेज पर हुमा ने हाथ में Mannequin लिए लोगों को यह बताया कि ''मुझे परफेक्शन की ज़रुरत नहीं है। मेरी बॉडी है और मेरे रूल्स है।"परिणीति चोपड़ा " ये बॉडी शमिंग बहुत जल्दी ही लोग भूल जाएंगे, सबका अपना फेज़ आता है। अगर आप ख़ुद अपनी बॉडी को लेकर कम्फर्टेबल नहीं है तो उसके लिए कुछ करो और अगर आप कम्फर्टेबल हो तो रहने दो। किसी को कोई हक़ पर कमेंट करने का।"ज़रीन ख़ान "मेरी लाइफ है, मेरी बॉडी है और इस पर सिर्फ़ मेरा हक़ है। मैं सिर्फ़ वही करूंगी जो मेरा मन कहता है।" ज़रीन ने इसके अलावा भी अपने इन्स्टा पोस्ट पर बॉडी शेमर्स को बहुत कुछ कहा-Fat shaming or skinny shaming.. It's still body shaming!
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) March 9, 2016
बानी जे"मैंने कभी किसी को जाकर नहीं कहा कि ये खाओ, वो खाओ तो मैं क्यूं सुनु? लोग कहते हैं कि मैं Manly लगती हूं, मेरा पूछना यह है कि तुम कौन हो मुझे जज करने वाले? मैं जिम जाती हूं, लिफ्टिंग करती हूं, इसमें मेरी मर्ज़ी है।"
ऋचा चड्ढाकुछ भी हो जाए मैं कभी किसी इंसान को मुझपर कमेंट और अपने आईडिया लगाने की इजाज़त नहीं देती। क्यूंकि यह मेरी लाइफ है, मेरी बॉडी है और इसके साथ क्या करना है उसपर सिर्फ़ मेरा हक़ है।"विद्या बालनमुझे वर्क आउट करना बहुत पसंद है लेकिन मैं अपनी बॉडी को बिगाड़ना नहीं चाहती। मैं अपनी बॉडी टाइप को नहीं बदल सकती पर मैं अपनी बॉडी को लेकर अपनी सोच को ज़रूर बदल सकती हूं। और बहुत सारे दिन ऐसे होते हैं जिस दिन मैं अपने आपको कमाल का महसूस करती हूं।"