FTII के अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को ऋषि कपूर ने दी नेक सलाह
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ, पुणे) के प्रमुख गजेंद्र चौहान के खिलाफ बॉलीवुड लामबंद होता जा रहा है। अनुपम खेर, अदूर गोपालकृष्णन और रणबीर कपूर आदि के बाद अब ऋषि कपूर ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गजेंद्र को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानी खुद पद छोड़ने
By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 11 Jul 2015 09:15 AM (IST)
मुंबई। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ, पुणे) के प्रमुख गजेंद्र चौहान के खिलाफ बॉलीवुड लामबंद होता जा रहा है। अनुपम खेर, अदूर गोपालकृष्णन और रणबीर कपूर आदि के बाद अब ऋषि कपूर ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गजेंद्र को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानी खुद पद छोड़ने की सलाह दी है।
गजेंद्र चौहान ने एफटीआईआई का चेयरमैन पद छोड़ने से किया इंकार ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रदर्शनों और विवादों को देखते हुए एफटीआइआइ अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए। यह मेरी सलाह है। छात्रों के लिए अच्छा करेंगे।' ऋषि कपूर ने कहा, 'देखिए, गजेंद्र चौहान को छात्र सम्मान दृष्टि से नहीं देख रहे हैं। छात्रों को नहीं लगता कि वो अध्यक्ष बनने के काबिल हैं। ऐसे में अगर वो एफटीआइआइ के अध्यक्ष बने भी रहते हैं, तो किसी का भला नहीं होगा। अाप डरा-धमकाकर किसी से सम्मान नहीं प्राप्त कर सकते।'
एफटीआईआई विवाद : अनुपम ने भी गजेंद्र की नियुक्ति पर उठाए सवाल इससे पहले ऋषि कपूर के बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर भी छात्रों का समर्थन कर चुके हैं। संस्थान के अध्यक्ष पद पर तैनाती के बाद से ही एफटीआइआइ के पूर्व और मौजूदा छात्र गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। छात्रों और सरकार के बीच वार्ता भी विफल हो चुकी है।
इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि गजेंद्र को एफटीआइआइ अध्यक्ष के पद से हट जाना चाहिए। उन्होंने टवीट किया है, 'गजेंद्र चौहान को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस नियुक्ति में योग्यता के स्थान पर भाई-भतीजावाद को वरियता दी गई है। एकमात्र सांस्कृतिक संगठन होने का दावा करने वाला संघ विभिन्न सरकारी संगठनों में अपने कैडर और विचारकों को थोपना चाहता है।'गीता कृष्णन कमेटी ने एफटीआइआइ के कामकाज पर उठाए गंभीर सवाल