डांस करते-करते पर्दे पर ऐसे पहुंचे गीता कपूर और रेमो डिसूजा
रेमो ने बताया कि हंसल मेहता की फिल्म 'दिल पे मत ले यार'। उस गाने में एक आइटम नंबर था। हंसल ने कहा कि मुझे आइटम गर्ल के साथ आइटम ब्वॉय भी चाहिए।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 21 Sep 2016 05:30 PM (IST)
मुंबई। कॉरियोग्राफर्स गीता कपूर और रेमो डिसूजा ने लंबे संघर्ष के बाद कॉरियोग्राफी के क्षेत्र में अपनी जगह बनायी है। दोनों की जर्नी एक जैसी रही है। ये भी इत्तेफाक है कि गीता और रेमो ने डांस रिएलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' से दर्शकों के दिलों में जगह बनायी। डांसिंग स्टेप्स सिखाते-सिखाते उन्हें खुद स्क्रीन स्पेस शेयर करने का भी मौका मिल गया था, लेकिन यह पहले से तय नहीं था। उनके निर्देशकों ने अचानक ही यह मौका दे दिया। डेब्यू सांग के बारे में गीता और रेमो ने कुछ दिलचस्प बातें अनुप्रिया वर्मा से शेयर की-
...और कुछ-कुछ कमाल हो गया गीता के साथइत्तेफाक के लिए सोनाक्षी सिन्हा पर करण जौहर ने लगाई पाबंदी गीता कपूर ने इंडिपेंडेंट कॉरियोग्राफी 'अशोका' फिल्म के गाने 'रात का नशा...' से शुरू की। बकौल गीता इससे पहले तो फराह (मेरी अम्मा) हमेशा मेरे साथ होती थीं। वह किसी और प्रोजेक्ट में बिजी थीं। जा नहीं पा रही थीं। तो उन्होंने मुझसे कहा। मैं थोड़ा डरी हुई भी थी, क्योंकि आर्टिस्ट बहुत बड़े थे। मुझे एक रात पहले पता चला तो मैंने कोई तैयारी नहीं की थी, लेकिन 2 दिन मैंने शूट किया और गाना काफी अच्छे से शूट हुआ और मुझे जो कॉम्प्लिमेंट मिला वह करीना से था कि इस गाने को अवार्ड मिले या ना मिले, नॉमिनेट जरूर होना चाहिए। यह बात मेरे दिल को छू गयी।
बाहुबली 2 क्लाइमेक्स शूट की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक, देखें यहां उस दिन मुझे शाह रूख़ खान और करीना कपूर मेरे सामने थे, लेकिन दोनों ने मुझे इतना सहज महसूस कराया था और उन्होंने कहा कि तुम्हें जो करना है, वो करो। किसी से डरो मत। हम तुम्हें सपोर्ट करेंगे। गीता 'कुछ कुछ होता है' के दिनों को याद करके बताती हैं कि फिल्म में उन्हें लंबी जुदाई गाने से जोड़ने का आइडिया करण और फराह की मिलीभगत का नतीजा था। इस गाने के शूटिंग इक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए वो बताती हैं, कि करण ने अचानक एक कास्ट्यूम देकर कहा इसे पहनकर आओ। कुछ देखना है। पीछे गाना चल रहा था। साजन जी घर आये। और इडियन आउटफिट में मुझे उन्होंने कहा डांस करने को. फिर अचानक उन्होंने कहा कि हम दो दिन में मंदिर में शूट करेंगे। प्रेपयर कर लो। मनीष मल्होत्रा ने दो दिनों में मेरा आउटफिट तैयार किया। इतनी जल्दी सबकुछ हो रहा था कि मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है। असिस्ट करते-करते उन्होंने मुझे हीरोइन ही बना दिया। मेरे लिए वह बड़ी ओपोर्चुनिटी थी।
रेमो ने इस बात को कभी भी दिल पे नहीं लियाकंगना रनौत को लेकर फिल्म बनाएंगे अनुराग कश्यप, जल्द होगा एलान हंसल मेहता डायरेक्टिड 'दिल पे मत ले यार' रेमो डिसूजा की पहली फिल्म थी, जिसमें वो कॉरियोग्राफी कर रहे थे। रेमो बताते हैं कि उनके लिए यह बड़ा मौका तब आया, जब उन्हें एमएफ हुसैन के निर्देशन में किसी गाने में ऑन स्क्रीन डांस करने का मौका मिला था। मुझे याद है वह फिल्म 'मीनाक्षी' थी। गाना था- तितली दबोच ली मैंने। इस गाने की रिहर्सल में हुसैन साहब आये थे और उस वक़्त कुणाल कपूर (फिल्म के हीरो) तैयार नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि रेमो तुम ही दिखा दो। मैंने उनके सामने डांस किया तो उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस गाने में रेमो भी डांस करें। मैं और वहां सभी हैरान थे। संतोष सिवन भी हैरान थे। मैं तो इस गाने को कोरियोग्राफ कर रहा था, लेकिन फटाफट इसकी तैयारी हमने की। बहुत ही फ़ास्ट शूट किया था। छह मिनट का गाना हमने 2 मिनट में शूट कर लिया था।पाक पीएम पर सलीम खान का सबसे बड़ा हमला, कहा- आपका नाम... रेमो ने बताया कि हंसल मेहता की फिल्म 'दिल पे मत ले यार'। उस गाने में एक आइटम नंबर था। हंसल ने कहा कि मुझे आइटम गर्ल के साथ आइटम ब्वॉय भी चाहिए। तो मुझे लगा कि अचानक कहां से लेकर आएंगे तो फिर मैंने ही कर लिया। वह गाना फिल्म का टाइटल सांग ही था। और इस तरह मेरा भी ऑनस्क्रीन डेब्यूट हो गया था।