Move to Jagran APP

मुश्किल में 'ऐ दिल...', अब ये पुलिस अफ़सर चाहते हैं फ़िल्म का बॉयकॉट!

रिलीज़ से पहले 'ऐ दिल है मुश्किल' पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर विरोध का शिकार बनी थी और रिलीज़ के बाद एक डायलॉग को लेकर विरोध झेल रही है।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 02 Nov 2016 10:34 PM (IST)

मुंबई। करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में लीजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफ़ी पर दिखाए गए कमेंट को लेकर इसका तगड़ा विरोध किया जा रहा है। विरोध करने वालों में अब गोवा के एक पुलिस अफ़सर भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने रफ़ी साहब के फै़ंस से फ़िल्म का बॉयकॉट करने की अपील की है।

ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा के किरदार को ये कहते हुए दिखाया गया था कि मोहम्मद रफ़ी गाते कहां थे, वो रोते थे। इस पर बवाल मचा हुआ है। इस कमेंट से मोहम्मद रफ़ी के फ़ैन काफी नाराज़ हैं। गोवा पुलिस के डीजीपी मुक्तेश चंदर ने ट्वीटर पर लिखा है- ''मोहम्मद रफ़ी देश के महानतम गायकों में से एक थे और इसके लिए किसी से सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। अगर आप रफ़ी के फ़ैन हैं, तो इस फ़िल्म का बॉयकॉट कीजिए।''

इस पाकिस्तानी एक्टर को है ऐ दिल... से सीन कटने का मलाल

आईपीएस ऑफ़िसर चंदर ने आगे कहा है कि वो रफ़ी साहब से म्यूज़िकली कनेक्टिड हैं और उनके गाने बांसुरी पर बजाते हैं। किसी महान गायक के बारे में कही गई अनर्गल बात उनके जैसे लाखों फैंस को चोट पहुंचाती है। ऐ दिल... के रफ़ी विवाद ने तूल पकड़ा, सोनू निगम गुस्से में

फ़िल्म की रिलीज़ के बाद सिंगर मोहम्मद अज़ीज़, सोनू निगम और रफ़ी साहब के बेटे शाहिद रफ़ी भी इस कमेंट पर कड़ा एतराज़ जता चुके हैं। रिलीज़ से पहले 'ऐ दिल है मुश्किल' पाकिस्तानी एक्टर्स को लेकर विरोध का शिकार बनी थी और रिलीज़ के बाद एक डायलॉग को लेकर विरोध झेल रही है। वाकई ये फ़िल्म है मुश्किल।