Move to Jagran APP

'गोलमाल अगेन' Top 10 ओपनिंग वीकेंड की लिस्ट में इस नंबर पर, वरुण की ये फ़िल्म बाहर

आजकल किसी भी फ़िल्म की बॉक्स ऑफ़िस कामयाबी पक्की करने करने में ओपनिंग वीकेंड की अहमियत बढ़ गयी है, क्योंकि शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फ़िल्में

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Sat, 28 Oct 2017 11:02 AM (IST)
Hero Image
'गोलमाल अगेन' Top 10 ओपनिंग वीकेंड की लिस्ट में इस नंबर पर, वरुण की ये फ़िल्म बाहर
मुंबई। साल 2017 हिंदी फ़िल्मों के लिए काफ़ी चौंकाने वाला रहा है। स्टारडम और बड़े-बड़े बजटों को छोटी और कंटेंट वाली फ़िल्में चुनौती दे रही हैं। आजकल किसी भी फ़िल्म की बॉक्स ऑफ़िस कामयाबी पक्की करने करने में ओपनिंग वीकेंड की अहमियत बढ़ गयी है, क्योंकि शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली फ़िल्में पहले तीन दिन में जितना अधिक बिज़नेस कर लेती हैं, बाद में उतना ही प्रेशर कम हो जाता है।

20 अक्टूबर को रिलीज़ हुई 'गोलमाल अगेन' ने टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड की लिस्ट में से वरुण धवन की 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' को बाहर कर दिया है, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 43 करोड़ जमा किये थे। 28 अक्टूबर को अब ओपनिंग वीकेंड के हिसाब से टॉप 10 फ़िल्मों की लिस्ट ये रही-

यह भी पढ़ें: 2.0 के म्यूज़िक लांच से पहले देखिए ये शानदार तस्वीरें, मुंह से OMG की निकलेगा

मिलन लूथरिया की फ़िल्म 'बादशाहो' दसवें स्थान पर है, जिसने 43.30 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया है। फ़िल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी, इलियाना डिक्रूज़, ईशा गुप्ता और विद्युत जाम्वाल ने लीड रोल्स निभाये।

यह भी पढ़ें: तीनों बेटियों के साथ आमिर ने कुछ इस तरह मनाया सीक्रेट सुपरस्टार का जश्ने-कामयाबी

 

इम्तियाज़ अली निर्देशित 'जब हैरी मेट सेजल' 9वें स्थान पर है, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 45.75 करोड़ जमा किये थे। फ़िल्म में शाह रुख़ ख़ान और अनुष्का शर्मा ने लीड रोल निभाये।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के साथ गोल्ड के बाद मौनी रॉय को मिली एक और बड़ी फ़िल्म

नंबर 8 पर रही अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी2' ने ओपनिंग वीकेंड में 50.46 करोड़ का कारोबार किया। सुभाष कपूर निर्देशित फ़िल्म में हुमा कुरैशी पहली बार अक्षय के साथ नज़र आयीं।

यह भी पढ़ें: पद्मावती के इस योद्धा को देखकर आ जाएगी कटप्पा की याद

अक्षय की दूसरी रिलीज़ 'टॉयलेट प्रेम कथा' 51.45 करोड़ के कलेक्शन के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है। इस फ़िल्म को श्रीनारायण सिंह ने डायरेक्ट किया और भूमि पेडनेकर ने फ़ीमेल लीड रोल प्ले किया।

छठे स्थान पर आ गयी है कि वरुण धवन की फ़िल्म जुड़वा2, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 59.25 करोड़ जमा किया है। डेविड धवन निर्देशित फ़िल्म में जैकलीन फ़र्नांडिस और तापसी पन्नू ने फ़ीमेल लीड रोल्स निभाये।

यह भी पढ़ें: 2019 की ईद पर सलमान ख़ान हिंदुस्तान को तोहेफ़े में देंगे भारत

 

सलमान ख़ान की फ़िल्म 'ट्यूबलाइट' ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन की लिस्ट में नंबर 5 पर है, जिसने 64.77 करोड़ जमा किये। कबीर ख़ान डायरेक्टेड फ़िल्म में सोहेल ख़ान सलमान के भाई के रोल में दिखायी दिये।

यह भी पढ़ें: अभिषेक ने इसलिए पलटन से मारी पलटी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे

चौथे स्थान पर रितिक रोशन की फ़िल्म 'काबिल' आयी है, जिसने 67.46 करोड़ का बिज़नेस ओपनिंग वीकेंड में किया। फ़िल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया और यामी गौतम पहली बार रितिक के साथ नज़र आयीं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के सबसे गुस्सैल सेलेब्रिटी, कहीं मिल जाएं तो पास ना फटकना

तीसरे नंबर पर आ गयी है अजय देवगन की गोलमाल अगेन। दिवाली पर रिलीज़ हुई फ़िल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 87.60 करोड़ का कलेक्शन किया। रोहित शेट्टी डायरेक्टेड फ़िल्म में अजय देवगन के साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, परिणीति चोपड़ा और तब्बू ने लीड रोल्स निभाये।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन इन 5 एक्टर्स को दिखा चुके हैं अपना एंग्री यंग मैन वाला अंदाज़

शाह रुख़ ख़ान की 'रईस' 93.24 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में करके दूसरे स्थान पर रही है। राहुल ढोलकिया निर्देशित फ़िल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ख़ान ने फ़ीमेल लीड रोल निभाया। हालांकि रईस 5 दिन का एक्सटेंडेड वीकेंड मिला था।

यह भी पढ़ें: बाहुबली से पहले इस हिंदी फ़िल्म में नज़र आये थे प्रभास, नाम जानकर रह जाएंगे दंग ...

और ओपनिंग वीकेंड की लिस्ट में अभी तक नंबर वन है 'बाहुबली2- द कंक्लूज़न' का हिंदी डब वर्ज़न, जिसने 128 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया। ग़ौर करने वाली बात ये है कि 'बाहुबली2' तेलुगु फ़िल्म है, जिसे हिंदी में डब करके रिलीज़ किया गया था। एसएस राजामौली निर्देशित फ़िल्म में प्रभास, राणा दग्गूबटी और अनुष्का शेट्टी ने लीड रोल्स निभाये। (सभी आंकड़े ट्रेड सोर्सेज़ से लिये गये हैं)