शादी में जरूर आना में कृति को लेकर इमोशनल क्यों हुए गोविन्द नामदेव
फिल्म शादी में जरूर आना 10 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा अहम भूमिका में हैं।
By Rahul soniEdited By: Updated: Fri, 10 Nov 2017 12:09 PM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। गोविन्द नामदेव हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय गुजार चुके हैं और वह इंडस्ट्री में स्थापित कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। फिर चाहे वह नेगेटिव हों या पॉजीटिव। दर्शकों ने उन्हें हमेशा पसंद किया है।
अब वह इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्म शादी में जरूर आना में नज़र आने जा रहे हैं। फिल्म को लेकर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म में वह एक्ट्रेस कृति खरबंदा के पिता के किरदार में हैं। गोविन्द कहते हैं कि वह चाहेंगे कि कृति के साथ उनका ये रिश्ता हमेशा बरकरार रहे। न कि एक फिल्म तक सीमित रहे। वह आगे कहते हैं, फिल्म का एक्स्पीरियंस काफी मेजेदार था। काफी दिनों के बाद मैंने पिता का किरदार निभाया है और मेरे कृति के बीच में पिता और बेटी का रिश्ता बन चुका है। शूटिंग के दौरान जब-जब ऐसे दृश्य आए हैं जो कि इमोशनल दृश्य रहे हैं तो मेरी आंखों में हमेशा आंसू आ जाते थे। राजकुमार राव के बारे में बात करते गोविन्द ने बताया कि वह एक बेहतरीन इंसान हैं और उन्हें लगता है कि आने वाले दौर में वह बॉलीवुड में बिल्कुल ऊंचाइयों को छू लेंगे। रियल लाइफ में भी रामदेव बेटियों के पिता हैं इसलिए उन्हें लगता है कि ये फिल्म उनके लिए खास बन गई है और हमेशा खास रहेगी। फिल्मी परदे पर उन्हें ऐसा इमोशनल किरदार निभाने का मौका पहली बार मिला है।
फिल्म शादी में जरूर आना 10 नवंबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा अहम भूमिका में हैं।