आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ चुकीं गुल पनाग ने अब किया ये बड़ा काम
गुल का मानना है कि पायलट की ट्रेनिंग ने उन्हें चीज़ों को देखने-समझने के लिए नया दृष्टिकोण दिया है। गुल एडवेंचर स्पोर्ट्स की शौक़ीन हैं और बाइकर हैं।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Mon, 14 Aug 2017 10:45 AM (IST)
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को लेकर अक्सर एक भ्रम पाल लिया जाता है कि उन्हें ग्लैमरस दिखने से ज़्यादा कुछ नहीं आता, मगर गुल पनाग जैसी एक्ट्रेसेज़ इस भ्रम को चकनाचूर कर देती हैं।
गुल पनाग ने अब जो उपलब्धि हासिल की है, वो अपने आप में एक मिसाल है और इंस्पिरेशन भी। गुल अब कानूनी रूप से प्लेन उड़ा सकती हैं। उन्होंने हाल ही में प्राइवेट पायलट लाइसेंस हासिल किया है। लाइसेंस की कॉपी इंस्टाग्राम पर शेयर करके गुल ने इसी जानकारी दी है। एक और तस्वीर में गुल पायलट की पोशाक में दिख रही हैं। ये तस्वीर उनकी पायलट ट्रेनिंग के आख़िरी दिन की है। इस पोस्ट में गुल ने बताया कि उनसे ये सवाल पूछा जाता है कि क्या वो कमर्शियल पायलट लाइसेंस लेकर प्लेन उड़ाएंगी। ऐसी संभावनाओं से इंकार करते हुए गुल कहती हैं कि हवाई जहाज उड़ाना उनका शौक़ और जुनून है। गुल का मानना है कि पायलट की ट्रेनिंग ने उन्हें चीज़ों को देखने-समझने के लिए नया दृष्टिकोण दिया है। गुल एडवेंचर स्पोर्ट्स की शौक़ीन हैं और बाइकर हैं। 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चंडीगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। यह भी पढ़ें: पापा संजय दत्त के कमबैक पर ये कहना है बेटी त्रिशाला का