Move to Jagran APP

29 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी गुलज़ार की ये क्लासिक फ़िल्म

'लिबास' की कहानी गुलज़ार की अपनी शॉर्ट स्टोरी सीमा पर आधारित है, जो उनके कलेक्शन रावी पार का हिस्सा है। फ़िल्म की कहानी एक थिएयर डायरेक्टर और उसकी पत्नी पर केंद्रित है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 20 Aug 2017 02:31 PM (IST)
Hero Image
29 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी गुलज़ार की ये क्लासिक फ़िल्म
मुंबई। गुलज़ार की फ़िल्मों के शौक़ीनों के लिए अच्छी ख़बर है। उनकी एक पुरानी फ़िल्म 'लिबास' को रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है। 1988 में बनी ये फ़िल्म डायरेक्ट्रेक्ट ऑफ़ फ़िल्म फ़ेस्टिवल्स की संग्रह में रखी हुई है। 'लिबास', ज़ी क्लासिक द्वारा सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इसका एलान शुक्रवार को गुलज़ार के 83वें जन्म दिन पर किया गया।

'लिबास' की कहानी गुलज़ार की अपनी शॉर्ट स्टोरी सीमा  पर आधारित है, जो उनके कलेक्शन रावी पार  का हिस्सा है। फ़िल्म की कहानी एक थिएयर डायरेक्टर और उसकी पत्नी पर केंद्रित है। उनकी ज़िंदगी मुक़म्मल महसूस होती है, पर कई बार जो दिखता है वो होता नहीं। थिएयर डायरेक्टर के रोल में नसीरूद्दीन शाह और पत्नी के किरदार में शबाना आज़मी हैं। राज बब्बर, सुषमा सेठ, उत्पल दत्त, अन्नू कपूर और सविता बजाज भी अहम किरदारों में दिखेंगे। लिबास में आरडी बर्मन का संगीत है। 

यह भी पढ़ें: दर्शकों ने बस इत्ती-सी चखी बरेली की बर्फ़ी, पहले दिन रहा ये हाल

फ़िल्म को विकास मोहन ने प्रोड्यूस किया था, जबकि उनके बेटे अमूल विकास मोहन और अंशुल विकास मोहन इसे रिलीज़ कर रहे हैं। पीटीआई से बातचीत में अमूल ने कहा, ''इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य है। उस वक़्त फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो सकी थी। ये मेरे पिता का सपना था और मुझे ख़ुशी है कि ये अब पूरा हो रहा है। फ़िल्म इस साल के अंत तक रिलीज़ हो जाएगी। तारीख़ की घोषणा जल्द की जाएगी।''