Move to Jagran APP

तीर टूट गए तो क्या ये मिर्ज़ा अब बंदूक से लगाएगा निशाना

हर्षवर्धन कपूर इन दिनों विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म भावेश जोशी की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का काम ख़त्म होते ही हर्ष , अभिनव बिंद्रा के बायोपिक का हिस्सा बनेंगे।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 19 Mar 2017 02:04 PM (IST)
Hero Image
तीर टूट गए तो क्या ये मिर्ज़ा अब बंदूक से लगाएगा निशाना
मुंबई। राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ' मिर्ज़्या ' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हर्षवर्धन कपूर भले ही अपनी पहली फिल्म में बुरी तरह फ्लॉप हो गए हों लेकिन निशाना लगाने का हौसला नहीं टूटा है। अब वो शूटर बनने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि मिर्ज़ा और साहिबा की कहानी पर बनी हर्ष की पहली फिल्म में मिर्ज़ा तीरों से खेलते नज़र आये थे और अब वही हर्षवर्धन बंदूक उठाएंगे। ख़बर है कि इन दिनों शूटर अभिनव बिंद्रा पर बायोपिक बनाने की तैयारी चल रही है। अभिनव बिंद्रा को ना सिर्फ भारत का बेहतरीन शूटर माना जाता है बल्कि वो निशानेबाजी के जरिये भारत के एकमात्र इंडिविजुवल गोल्ड मेडलिस्ट हैं। बताया जा रहा है कि बिंद्रा की बायोपिक में हर्ष लीड रोल में होंगे जबकि उनके पिता की भूमिका हर्षवर्धन के रियल लाइफ फादर अनिल कपूर को कास्ट किया जा रहा है। इस फिल्म को कन्नन अय्यर डायरेक्ट करेंगे। ख़बर ये भी है इस फिल्म के लिए एक बड़े स्टूडियो और नामी प्रोड्यूसर ने एक साथ आने का फैसला किया है। फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है जबकि शूटिंग इसी साल शुरू होगी।

अगले साल जनवरी में होगी कपिल शर्मा की शादी

बता दें कि मिर्ज़्या के बाद हर्षवर्धन कपूर इन दिनों विक्रमादित्य मोटवाने की फिल्म भावेश जोशी की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का काम ख़त्म होते ही हर्ष , अभिनव बिंद्रा के बायोपिक का हिस्सा बनेंगे।