Exclusive: जानवरों का वीडियो देखकर हुई हर्षवर्धन की हालत ख़राब
हर्षवर्धन राणे ने ये भी कहा कि लोगों को नकली लेदर की चीजें खरीदनी चाहिए ताकि जानवरों की खाल के व्यापार को बंद करने में मदद मिल सके।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 05 Apr 2017 12:50 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म ' सनम तेरी कसम ' के हीरो हर्षवर्धन राणे तब बुरी तरह विचलित हो गए जब एक कार्यक्रम में उन्हें जानवरों की खाल उतारने का वीडियो दिखाया गया।
जानवरों का संरक्षण करने वाली संस्था पिटा में मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया था जहां अदा शर्मा के साथ हर्षवर्धन राणे भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब जानवरों की लाइव स्किनिंग का वीडियो दिखाया जा रहा था तो उनकी हालत खराब हो गई थी। इस अभियान के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने लोगों से जानवरों की स्किन से बनी चीजों को त्यागने की अपील की। हर्षवर्धन कहते हैं "वो भी आपकी तरह जीवित प्राणी हैं । इसलिए कनेक्ट करते है। जानवरों की जिंदा हालत में स्किन उतारी जाती है ,जिसे लाइव स्किनिंग कहते हैं । आम आदमी जब इसे देखेगा तो पता चलेगा कि यह सब कितना वीभत्स होता है। वो लोग सबसे सस्ता तरीका खोजते है मारने का। जैसे डूबा देते हैं या सिर पर किसी भारी चीज से मारते हैं । यह सब बड़ा घिनौना काम होता है।"यह भी पढ़ें:भीष्म नहीं बनेंगे अमिताभ बच्चन, ऐसी किसी फिल्म में होने से किया इंकार
हर्षवर्धन राणे ने ये भी कहा कि लोगों को नकली लेदर की चीजें खरीदनी चाहिए ताकि जानवरों की खाल के व्यापार को बंद करने में मदद मिल सके। हर्षवर्धन राणे के साथ इस मौके पर अदा शर्मा भी मौजूद थीं और उन्होंने भी जानवरों की लाइव स्किनिंग को क्रूर बताया। अदा ने कहा कि ऐसी चीजों को बंद होना चाहिए।