राधे मां विवाद पर आज सानू निगम के खिलाफ अदालत में सुनवाई
मां काली से राधे मां की तुलना करने वाले गायक सोनू निगम के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत में मामला दायर किया गया है। इसमें धार्मिक भावनाएं आहत होने का उल्लेख करते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की गई है। अदालत में आज इस पर बहस होगी।
By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 22 Aug 2015 10:32 AM (IST)
इंदौर। मां काली से राधे मां की तुलना करने वाले गायक सोनू निगम के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत में मामला दायर किया गया है। इसमें धार्मिक भावनाएं आहत होने का उल्लेख करते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की गई है। अदालत में आज इस पर बहस होगी।
कबीर खान ने कहा, पाक में 'फैंटम' को बैन करना हास्यास्पदन्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) प्रवीण शिवहरे की कोर्ट में राकेश चौहान निवासी सुखलिया ग्राम ने वकील पंकज वाधवानी के माध्यम से परिवाद पेश किया है। इसमें कहा कि 17 अगस्त 2015 को सोशल मीडिया व समाचार पत्रों से पता चला कि पार्श्व गायक सोनू निगम ने मां काली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है और धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाई।प्रसार भारती और डिजिटल टेलीविजन रशिया के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
बताया जा रहा है कि बाणगंगा थाना पुलिस को सोनू की शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। कहा जा रहा है कि सोनू का अपराध संज्ञेय है इसलिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए जाए।सलमान की 'बजरंगी भाईजान' से ज्यादा कमा लेती हैं ये एक्ट्रेस