Move to Jagran APP

Audio: देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोट के भाई ने बयां किया हादसे का दर्द

19 फरवरी को एक और दमदार फिल्‍म आ रही है 'नीरजा', जो देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है। उनके बड़े भाई अनीश भनोट का ये खास इंटरव्यू पेश है।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 17 Feb 2016 09:54 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की 'एयरलिफ्ट' के बाद सच्ची घटना पर 19 फरवरी को एक और दमदार फिल्म आ रही है, जो दिल दहलाने के साथ ही भारतीय होने पर गौरवान्वित महसूस कराने वाली है। यह फिल्म है सोनम कपूर की 'नीरजा', जो देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है।

VIDEO : 'नीरजा' का ये नया गाना सुन आपको आ जाएगी मां की याद

आपको बता दें कि साल 1986 में आतंकवादियों द्वारा एक विमान अपहरण की घटना में नीरजा भनोट ने अपनी जान पर खेलकर 359 यात्रियों की जान बचाई थी। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 23 साल थी। 'नीरजा' में उनके इसी साहसिक कारनामे को जीवंत किया गया है। इसके लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से मरणोपरांत पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। नीरजा भनोट इस पुरस्कार से नवाजी जाने वालीं सबसे युवा भारतीय हैं।

भारत की बहादूर बेटी नीरजा भनोट की आत्मकथा रिलीज

रेडियो सिटी ने उनके बड़े भाई अनीश भनोट का इंटरव्यू किया है, जो काफी भावुक है। उन्होंने ये भी बताया है कि किस तरह उन्हें 'मिड डे' के माध्यम से नीरजा के साथ हुए हादसे की जानकारी मिली। अनीश के मुताबिक, पैन एम फ्लाइट 73 में फायरिंग की जानकारी मिलने पर उन्होंने जब उनके ऑफिस में फोन मिलाया तो बताया गया कि नीरजा अब नहीं रहीं। यह सुनकर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। उन्होंने दोबारा फोन किया और दो दिन बाद नीरजा का शव आया। इस दौरान अनीश और उनके परिवार पर क्या बीती, खुद उन्हीं की जुबां से सुनें।