खुद को ड्रीमगर्ल नहीं मानती हेमा
अपनी दिलकश अदाओं और बेपनाह हुस्न के कारण सदाबहार स्वप्न सुंदरी कहलाने वाली हेमा मालिनी अब अपने को ड्रीमगर्ल नहीं मानतीं। हेमा का मानना है कि अगर वह आज खुद को ड्रीमगर्ल कहेंगीं, तो लोग हंसेंगे।
By Edited By: Updated: Sun, 23 Oct 2011 02:36 PM (IST)
नई दिल्ली। अपनी दिलकश अदाओं और बेपनाह हुस्न के कारण सदाबहार स्वप्न सुंदरी कहलाने वाली हेमा मालिनी अब अपने को ड्रीमगर्ल नहीं मानतीं। हेमा का मानना है कि अगर वह आज खुद को ड्रीमगर्ल कहेंगीं, तो लोग हंसेंगे।
अपनी बिटिया ऐषा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म टेल मी ओ खुदा के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रही हेमा ने कहा, जब मैं फिल्म उद्योग में आई थी तब लोगों ने यह नाम दिया था, लेकिन मैं आज कहूं कि मैं ड्रीमगर्ल हूं तो लोग हंसेंगे। फिर भी कोई ड्रीमगर्ल कहता है, तो सुनकर अच्छा लगता है। हेमा पहली बार इस फिल्म के जरिए अपनी बेटी ऐषा देओल और पति धर्मेंद्र को साथ लेकर आई हैं। एशा के बारे में हेमा ने बताया, ऐषा मेरा और धरमजी के मिला-जुला रूप है। वह अपने पापा की तरह फाइट सीन कर लेती है और मेरी तरह नृत्य भी करना जानती है। ऐषा ने अपनी मां हेमा की खूबसूरती का राज बताते हुए कहा, उनकी सोच खूबसूरत है, जो उनके चेहरे पर झलकती है। वह रोज सुबह योग करती है और अपने खान-पान का बहुत ध्यान रखती हैं। वह दिल से जवान हैं। धर्मेंद्र के साथ फिर से रुपहले पर्दे पर नजर आने के सवाल पर हेमा ने कहा पुराने दौर का जादू चला पाना मुश्किल है। लेकिन मुझे अच्छी पटकथा का इंतजार है। मैं फिल्मों से गायब नहीं हुई हूं लेकिन मैंने एक छोटा ब्रेक लिया है। अच्छी पटकथा होगी तो मैं धरमजी के साथ होम प्रोडक्शन में काम करूंगी।
फिल्म के एक खतरनाक स्टंट दृश्य के बारे में बताते हुए एशा ने कहा इस दृश्य में खलनायक मुझे एक इमारत से नीचे लटका देता है। मेरे पापा यह देखकर डर गए थे। वह फाइट मास्टर के पास भागे और शॉट जल्दी खत्म करने को कहा। फिल्म में सलमान खान के आइटम डांस के बारे में उन्होंने बताया, हमारी अच्छी दोस्ती है और उन्होंने मुझसे मेरी फिल्म में काम करने का वादा किया था। आइटम डांस से बेहतर क्या हो सकता था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर