'फोर्स 2' की शूटिंग के लिए इसलिए चीन सरकार ने नहीं दी इजाजत
जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'फोर्स 2' के मेकर्स फिल्म को रियलिस्टिक बनाने के लिए ज्यादातर एक्शन सीन्स रियल लोकेसन्स पर ही ज्यादा शूट कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने चीन सरकार से वहां शूटिंग करने की इजाजत मांगी। लेकिन चीन सरकार ने मेकर्स को शूटिंग करने
By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 09 Feb 2016 10:20 AM (IST)
मुंबई। जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'फोर्स 2' के मेकर्स फिल्म को रियलिस्टिक बनाने के लिए ज्यादातर एक्शन सीन्स रियल लोकेसन्स पर ही ज्यादा शूट कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने चीन सरकार से वहां शूटिंग करने की इजाजत मांगी। लेकिन चीन सरकार ने मेकर्स को शूटिंग करने की इजाजत नहीं दी है।
चीन सरकार के मना करने की वजह फिल्म की स्टोरी लाइन बताई जा रही है। उनका मानना है कि फिल्म की स्टोरी काफी संवेदनशील है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, 'बुडापेस्ट में फिल्म का शेड्यूल पूरा करने के बाद पूरी टीम चीन रवाना होने के लिए तैयार थी। सारी तैयारियां भी लगभग हो चुकी थी। लेकिन चीन सरकार ने मना कर दिया। दरअसल, फिल्म की कहानी भारत और कई देशों की खूफिया एजेंसियों के इर्दगिर्द घूमती नजर आएगी। इसमें रॉ और चीन की खूफिया एजेंसी को भी दिखाया गया है।''फोर्स 2' के मेकर्स चीन में फिल्म शूट ना करने को लेकर काफी निराश हैं। अब वे एक दूसरी लोकशंस सर्च कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर विपुल शाह ने कहा, 'फिल्म के सब्जेक्ट की वजह से चीन की सरकार ने हमें वहां शूटिंग करने की इजाजत नहीं दी। लेकिन हम उन्हें मनाने की कोशिश में अभी तक लगे हुए हैं। हालांकि मुझे लगता नहीं कि वो मानेंगे। इसलिए हम दूसरी लोकेशन भी तलाश रहे हैं। दरअसल, 'फोर्स 2' पिछली फिल्म से एक कदम आगे है। फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल में हमने कई बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस शूट किए हैं।'बता दें कि 'फोर्स 2' साल 2011 में आई फिल्म 'फोर्स' का सीक्वल है। 'फोर्स' में जॉन अब्राहम ने कई जबरदस्त एक्शन सीन किए थे। बताया जा रहा है कि 'फोर्स 2' में जॉन के साथ सोनाक्षी भी कई एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगी।